Get App

HSBC ने बढ़ाया इन 2 पेंट स्टॉक्स का टारगेट, शेयरों में तेजी, दूसरी छमाही से तेज हो सकती है ग्रोथ

Paint Stocks: पेंट सेक्टर की दो प्रमुख कंपनियों, एशियन पेंट्स (Asian Paints) और बर्जर पेंट्स (Berger Paints) के शेयरों में आज 9 जुलाई को तेजी देखी गई। कारोबार के दौरान इन कंपनियों के शेयर 2 फीसदी तक उछल गए। यह तेजी ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म HSBC की एक रिपोर्ट के बाद आई, जिसमें उसने दोनों शेयरों पर अपनी 'Buy (खरीदें)' की सलाह को बरकरार रखा है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 09, 2025 पर 12:27 PM
HSBC ने बढ़ाया इन 2 पेंट स्टॉक्स का टारगेट, शेयरों में तेजी, दूसरी छमाही से तेज हो सकती है ग्रोथ
Paint Stocks: HSBC ने एशियन पेंट्स के शेयर के लिए अपना टारगेट प्राइस बढ़ाकर 2900 रुपये कर दिया है

Paint Stocks: पेंट सेक्टर की दो प्रमुख कंपनियों, एशियन पेंट्स (Asian Paints) और बर्जर पेंट्स (Berger Paints) के शेयरों में आज 9 जुलाई को तेजी देखी गई। कारोबार के दौरान इन कंपनियों के शेयर 2 फीसदी तक उछल गए। यह तेजी ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म HSBC की एक रिपोर्ट के बाद आई, जिसमें उसने दोनों शेयरों पर अपनी 'Buy (खरीदें)' की सलाह को बरकरार रखा है। HSBC का मानना है कि वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही (H2FY26) से पेंट सेक्टर के मांग में मजबूती देखने को मिल सकती है।

HSBC का कहना है कि ग्रासिम इंडस्ट्रीज की कंपनी, बिड़ला ओपस (Birla Opus) की पेंट सेक्टर में एंट्री के बाद अब सभी कंपनियों के डील इंसेंटिव में काफी संतुलन आ गया है, जिससे कॉम्पिटीशन में थोड़ी स्थिरता आई है। ब्रोकरेज ने कहा कि बिड़ला ओपस का रेवेन्यू लक्ष्य, प्रति टिनटिंग मशीन अधिक उत्पादन क्षमता का संकेत देता है, जो एक 'बड़ी चुनौती'हो सकती है। हालांकि ब्रोकरेज वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही पूरे पेंट इंडस्ट्री की मांग के बेहतर होने के लिए बुलिश बना हुआ है।

इसी उम्मीद के साथ HSBC ने एशियन पेंट्स के शेयर के लिए अपना टारगेट प्राइस 2,700 रुपये से बढ़ाकर 2900 रुपये कर दिया है। वहीं बर्जर पेंट्स का टारगेट प्राइस इसने 620 रुपये से बढ़ाकर 640 रुपये कर दिया है।

सुबह 9:23 बजे के करीब, एशियन पेंट्स के शेयर एनएसई पर 1.1 फीसदी की तेजी के साथ 2,512 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। वहीं बर्जर पेंट्स के शेयर 1.2 फीसदी की तेजी के साथ 589.80 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें