Paint Stocks: पेंट सेक्टर की दो प्रमुख कंपनियों, एशियन पेंट्स (Asian Paints) और बर्जर पेंट्स (Berger Paints) के शेयरों में आज 9 जुलाई को तेजी देखी गई। कारोबार के दौरान इन कंपनियों के शेयर 2 फीसदी तक उछल गए। यह तेजी ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म HSBC की एक रिपोर्ट के बाद आई, जिसमें उसने दोनों शेयरों पर अपनी 'Buy (खरीदें)' की सलाह को बरकरार रखा है। HSBC का मानना है कि वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही (H2FY26) से पेंट सेक्टर के मांग में मजबूती देखने को मिल सकती है।
