Get App

पाकिस्तानी शेयर बाजार की वेबसाइट ठप, दो दिन में 2500 अंकों की गिरावट, भारत-पाक तनाव से निवेशक सहमे

Pakistan Stock Exchange: भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच शुक्रवार 25 अप्रैल को पाकिस्तानी शेयर बाजार की वेबसाइट ठप हो गई। वेबसाइट खोलने पर एक मैसेज दिखाई दे रहा था, जिसमें लिखा था "We’ll be back soon (हम जल्द ही वापस आएंगे)।" पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) की वेबसाइट ऐसे समय में डाउन हुई है, जब पिछले दो दिनों में वहां का शेयर बाजार 2,500 अंकों से ज्यादा टूट चुका है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 25, 2025 पर 12:24 PM
पाकिस्तानी शेयर बाजार की वेबसाइट ठप, दो दिन में 2500 अंकों की गिरावट, भारत-पाक तनाव से निवेशक सहमे
Pakistan Stock Exchange: पाकिस्तान का शेयर बाजार इस समय लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर बढ़े तनाव के चलते सहमा हुआ है

Pakistan Stock Exchange: भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच शुक्रवार 25 अप्रैल को पाकिस्तानी शेयर बाजार की वेबसाइट ठप हो गई। वेबसाइट खोलने पर एक मैसेज दिखाई दे रहा था, जिसमें लिखा था "We’ll be back soon (हम जल्द ही वापस आएंगे)।" पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) की वेबसाइट ऐसे समय में डाउन हुई है, जब पिछले दो दिनों में वहां का शेयर बाजार 2,500 अंकों से ज्यादा टूट चुका है। यह गिरावट पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायरना आंतकी हमले के बाद आई, जिसके चलते दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। इस आतंकी हमले में कम से कमस 26 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।

पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) की वेबसाइट पर इस समय एक मैसेज दिख रहा है, जिसमें बताया गया है कि PSX की वेबसाइट इस समय मेंटीनेंस मोड में हैं। PSX पर दिखे रहे मैसेज को आप नीचे देख सकते हैं।

इससे पहले गुरुवार 24 अप्रैल को कारोबार शुरू होते ही कराची स्टॉक एक्सचेंज का सबसे प्रमुख इंडेक्स, KSE-100 इंडेक्स में 2.12% (2,485.85 अंक) की भारी गिरावट देखी गई थी और यह 114,740.29 पर आ गया। यह गिरावट सिर्फ पहले 5 मिनट में देखी गई, जो बताता कि पाकिस्तान का शेयर बाजार इस समय लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर बढ़े तनाव के चलते सहमा हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें