Pakistan Stock Exchange: भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच शुक्रवार 25 अप्रैल को पाकिस्तानी शेयर बाजार की वेबसाइट ठप हो गई। वेबसाइट खोलने पर एक मैसेज दिखाई दे रहा था, जिसमें लिखा था "We’ll be back soon (हम जल्द ही वापस आएंगे)।" पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) की वेबसाइट ऐसे समय में डाउन हुई है, जब पिछले दो दिनों में वहां का शेयर बाजार 2,500 अंकों से ज्यादा टूट चुका है। यह गिरावट पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायरना आंतकी हमले के बाद आई, जिसके चलते दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। इस आतंकी हमले में कम से कमस 26 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।
