स्मॉलकैप और मिडकैप स्टॉक्स खबरों में हैं। इन स्टॉक्स में गिरावट की शुरुआत अक्सर किसी बड़े फंड मैनेजर, किसी सीनियर प्रोफेसर और किसी वैल्यूएशन एक्सपर्ट के बयान से होती है। यह ध्यान रखने वाली बात है कि ऐसे बयान और इन शेयरों में गिरावट के बीच कोई संबंध नहीं है। यह एक संयोग हो सकता है। लेकिन, इस वजह से मार्केट में घबराहट शुरू हो जाती है। स्टॉक मार्केट से जुड़ी खबरों और चर्चा की वजह से रिटेल इनवेस्टर डर जाता है। जब बाजार में गिरावट आती है, निवेशकों पर डर हावी हो जाता है।
