Get App

Patanjali Foods Stock 3% से ज्यादा गिरकर बंद, Q3 के कमजोर नतीजों से बिगड़ा सेंटिमेंट

Patanjali Foods Stock Price: पिछले एक साल में पतंजलि फूड्स का शेयर 75.34 प्रतिशत चढ़ा है। शेयर के लिए लोअर प्राइस बैंड 20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,330.85 रुपये है। FY24 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में पतंजलि फूड्स का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 19.6 प्रतिशत घटकर 216.5 करोड़ रुपये रहा। EBITDA सालाना आधार पर 6.5 प्रतिशत गिरकर 344.1 करोड़ रुपये रहा

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 09, 2024 पर 3:54 PM
Patanjali Foods Stock 3% से ज्यादा गिरकर बंद, Q3 के कमजोर नतीजों से बिगड़ा सेंटिमेंट
पतंजलि फूड्स का पुराना नाम Ruchi Soya Industries था।

Patanjali Foods Stock Price: योग गुरू बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurveda) की सब्सिडियरी पतंजलि फूड्स लिमिटेड के शेयर में 9 फरवरी को 6 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली। दिसंबर 2023 तिमाही में कंपनी के शुद्ध मुनाफे में 19.6 प्रतिशत की गिरावट सामने आने के बाद शेयर में बिकवाली हो रही है। सुबह बीएसई पर पतंजलि फूड्स का शेयर लाल निशान में 1609.95 रुपये पर खुला। सुबह के कारोबार में यह पिछले बंद भाव से 5.90 प्रतिशत टूटकर 1565.35 रुपये के लो तक आया।

कारोबार खत्म होने पर शेयर 3.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1602.85 रुपये पर सेटल हुआ। शेयर के लिए लोअर प्राइस बैंड 20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,330.85 रुपये है। पिछले एक साल में पतंजलि फूड्स का शेयर 75.34 प्रतिशत चढ़ा है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,713.35 रुपये और निचला स्तर 851.70 रुपये है। पतंजलि फूड्स का मार्केट कैप बीएसई पर 57,747.23 करोड़ रुपये पर आ गया है।

पतंजलि फूड्स: प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 73.82%

पतंजलि फूड्स का पुराना नाम Ruchi Soya Industries था। पतंजलि आयुर्वेद के इसे खरीद लेने के बाद कंपनी का नाम पतंजलि फूड्स हो गया। FMCG और एडिबल ऑयल कंपनी पतंजलि फूड्स में दिसंबर 2023 के आखिर तक प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 73.82 प्रतिशत और पब्लिक की 26.18 प्रतिशत थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें