Patanjali Foods Stock Price: योग गुरू बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurveda) की सब्सिडियरी पतंजलि फूड्स लिमिटेड के शेयर में 9 फरवरी को 6 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली। दिसंबर 2023 तिमाही में कंपनी के शुद्ध मुनाफे में 19.6 प्रतिशत की गिरावट सामने आने के बाद शेयर में बिकवाली हो रही है। सुबह बीएसई पर पतंजलि फूड्स का शेयर लाल निशान में 1609.95 रुपये पर खुला। सुबह के कारोबार में यह पिछले बंद भाव से 5.90 प्रतिशत टूटकर 1565.35 रुपये के लो तक आया।
