Get App

पेटीएम पेमेंट्स बैंक को उम्मीद थी कि कमियां दूर करने की उसकी कोशिशों से RBI संतुष्ट होगा

Paytm Payments Bank की लेटेस्ट एनअल रिपोर्ट से पता चलता है कि बैंक ने RBI की चिंताएं दूर करने की भरसक कोशिश की थी। बैंक ने केंद्रीय बैंक को उन उपायों और कदमों के बारे में बताया था, जिन्हें उसने आरबीआई के ऑब्जर्वेशन को ध्यान में रखकर उठाए थे

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 06, 2024 पर 5:22 PM
पेटीएम पेमेंट्स बैंक को उम्मीद थी कि कमियां दूर करने की उसकी कोशिशों से RBI संतुष्ट होगा
RBI ने एक एक्सटर्नल इंडिपेंडेंट ऑडिटर नियुक्त किया था। उसे पेटीएम पेमेंट बैंक के आईटी सिस्टम की व्यापक जांच करने को कहा गया था।

Paytm Payments Bank की लेटेस्ट एनुअल रिपोर्ट (FY23) से पता चलता है कि बोर्ड को इस बात का भरोसा था कि कामकाज से जुड़ी कमियों को दूर करने के लिए बैंक की तरफ से किए गए उपायों से RBI संतुष्ट होगा। केंद्रीय बैंक ने बैंक के आईटी प्रोसेसेज और KYC प्रोसेसेज सहित कुछ मसलों के बारे में बैंक को बताया था। 31 जनवरी को RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ कड़े कदम उठाए। कई तरह की सेवाओं पर रोक लगा दी गई। नए डिपॉजिट लेने पर रोक लगा दी गई। तब से पेटीएम की पेरेंट कंपनी One97 Communications (OCL) के स्टॉक की कीमत 42 फीसदी से ज्यादा गिर गई थी। 5 फरवरी को यह स्टॉक 438 रुपये पर बंद हुआ। 6 फरवरी को इसमें कुछ रिकवरी देखने को मिली।

बैंक ने एनुअल रिपोर्ट में कंप्लायंस को लेकर अपनी प्रतिबद्धता बताई है

एनुअल रिपोर्ट में बोर्ड के डायरेक्टर्स ने यह बताया है कि बैंक ने बताए गए जरूरी उपाय किए हैं। इनमें कई तरह के उपाय शामिल हैं। उन्हें वैलिडेशन के लिए RBI के पास भेजे गए हैं। इस तरह बैंक ने रेगुलेटरी कंप्लायंस के साथ ही अपने सिस्टम और प्रोसेसेज को मजबूत बनाने की अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है। बैंक के ये रिस्पॉन्स मार्च 2022 में RBI के एक्शन के बाद दिए गए। तब केंद्रीय बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को कामकाज में गड़बड़ी के बाद नए कस्टमर्स नहीं बनाने को कहा था।

यह भी पढ़ें: High Profits Stocks: लोकसभा चुनाव के बाद ये 4 स्टॉक्स भर देंगे आपकी झोली, अभी निवेश का है गोल्डन चांस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें