संकट से जूझ रही फिनटेक कंपनी पेटीएम को एक और बड़ा झटका लगा है। जापान की इनवेस्टमेंट बैंक सॉफ्टबैंक (Softbank) ने पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है। सॉफ्टबैंक को इसमें करीब 15 करोड़ डॉलर का घाटा उठाना पड़ा है। जून के शेयरहोल्डिंग डेटा के अनुसार SVF इंडिया होल्डिंग्स (Cayman) लिमिटेड (Softbank) ने फिनटेक कंपनी में अपनी शेष 1.4 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी। पेटीएम के शेयरों में बीते शुक्रवार को 2.47 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 467.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 29,716 करोड़ रुपये है।