Get App

Paytm को एक और बड़ा झटका, SoftBank ने बेची पूरी हिस्सेदारी

SoftBank exits Paytm: सॉफ्टबैंक नवंबर 2022 से लेकर पिछले महीने तक लगातार पेटीएम के शेयर बेच रहा है। पेटीएम में जापानी निवेशक की हिस्सेदारी मार्च 2024 तक घटकर 1.4 फीसदी हो गई, जबकि 2021 में पेमेंट कंपनी के IPO के समय यह हिस्सेदारी लगभग 18.5 फीसदी थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 13, 2024 पर 8:58 PM
Paytm को एक और बड़ा झटका, SoftBank ने बेची पूरी हिस्सेदारी
जापान की इनवेस्टमेंट बैंक सॉफ्टबैंक (Softbank) ने पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है।

संकट से जूझ रही फिनटेक कंपनी पेटीएम को एक और बड़ा झटका लगा है। जापान की इनवेस्टमेंट बैंक सॉफ्टबैंक (Softbank) ने पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है। सॉफ्टबैंक को इसमें करीब 15 करोड़ डॉलर का घाटा उठाना पड़ा है। जून के शेयरहोल्डिंग डेटा के अनुसार SVF इंडिया होल्डिंग्स (Cayman) लिमिटेड (Softbank) ने फिनटेक कंपनी में अपनी शेष 1.4 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी। पेटीएम के शेयरों में बीते शुक्रवार को 2.47 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 467.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 29,716 करोड़ रुपये है।

2021 में SoftBank के पास थे लगभग 18.5% शेयर

सॉफ्टबैंक नवंबर 2022 से लेकर पिछले महीने तक लगातार पेटीएम के शेयर बेच रहा है। पेटीएम में जापानी निवेशक की हिस्सेदारी मार्च 2024 तक घटकर 1.4 फीसदी हो गई, जबकि 2021 में पेमेंट कंपनी के IPO के समय यह हिस्सेदारी लगभग 18.5 फीसदी थी। बता दें कि इस साल की शुरुआत में सॉफ्टबैंक ने भारत में अपनी एक अन्य कंपनी पीबी फिनटेक में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी थी। पॉलिसीबाजार की पैरेंट कंपनी में निवेश पर सॉफ्टबैंक ने कुल करीब 65 करोड़ डॉलर कमाए थे।

सॉफ्टबैंक ने 2017 में पेटीएम ब्रांड की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस में किस्तों में लगभग 1.5 अरब डॉलर का निवेश किया था। एक सूत्र ने कहा, “सॉफ्टबैंक ने 10-12 प्रतिशत के नुकसान के साथ पेटीएम से अपना कारोबार समेट लिया है। कुल नुकसान करीब 15 करोड़ डॉलर है।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें