Get App

Paytm Shares: पेटीएम के शेयरों ने छुआ नया 52-वीक हाई, एक साल में पैसा किया डबल, मोतीलाल ओसवाल ने बढ़ाई हिस्सेदारी

Paytm Share Price: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयरों में आज 20 अगस्त को 1.5% से अधिक की तेजी देखने को मिली। इसके साथ ही कंपनी के शेयरों का भाव 1,247.60 रुपये पर पहुंच गया, जो अब इसका नया 52-वीक हाई स्तर है। मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 5% से अधिक कर ली है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Aug 20, 2025 पर 12:38 PM
Paytm Shares: पेटीएम के शेयरों ने छुआ नया 52-वीक हाई, एक साल में पैसा किया डबल, मोतीलाल ओसवाल ने बढ़ाई हिस्सेदारी
Paytm Share Price: पिछले एक साल में पेटीएम का शेयर 117% का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है

Paytm Share Price: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयरों में आज 20 अगस्त को 1.5% से अधिक की तेजी देखने को मिली। इसके साथ ही कंपनी के शेयरों का भाव 1,247.60 रुपये पर पहुंच गया, जो अब इसका नया 52-वीक हाई स्तर है। पेटीएम के शेयरों में यह तेजी ऐसे समय में आई है, जब मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 5% से अधिक कर ली है।

मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने 11 अगस्त 2024 को एक ब्लॉक डील में पेटीएम के 26.31 लाख अतिरिक्त शेयर खरीदे, जो कंपनी की कुल इक्विटी का 0.41% है। इसके साथ ही म्यूचुअल फंड हाउस के पास पेटीएम के कुल 3.29 करोड़ शेयर हो गए,जो कंपनी की करीब 5.15 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।

इससे पहले, मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड के पास पेटीएम के 3.02 करोड़ शेयर या करीब 4.75% हिस्सेदारी थी। नई खरीद के बाद यह हिस्सा बढ़कर 5% के अहम डिस्क्लोजर स्तर को पार कर गया है, जो SEBI के SAST (Substantial Acquisition of Shares and Takeovers) रेगुलेशन, 2011 के तहत अनिवार्य है।

मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने अपनी कई स्कीमों के जरिए पेटीएम में यह हिस्सेदारी खरीदी है। इनमें मोतीलाल ओसवाल निफ्टी मिडकैप 100 ETF, मोतीलाल ओसवाल फोकस्ड फंड, मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड, मोतीलाल ओसवाल फ्लेक्सी कैप फंड, मोतीलाल ओसवाल ELSS टैक्स सेवर फंड, मोतीलाल ओसवाल बैलेंस्ड एडवांटेज फंड, मोतीलाल ओसवाल निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स फंड और मोतीलाल ओसवाल निफ्टी 500 इंडेक्स फंड आदि शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें