Get App

Paytm इंट्रा-डे में 18 महीने के हाई पर, इस ब्लॉक डील ने बढ़ाई खरीदारी

फाइनेंशियल सर्विसेज मुहैया कराने वाली दिग्गज फिनटेक कंपनी पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशन्स (One97 Communications) के शेयर आज 18 महीने के हाई पर पहुंच गए। पेटीएम के शेयरों की यह खरीदारी एक ब्लॉक डील के चलते बढ़ गई। जानिए किस ब्लॉक डील ने पेटीएम के शेयरों को लेकर पॉजिटिव माहौल तैयार किया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 25, 2023 पर 3:42 PM
Paytm इंट्रा-डे में 18 महीने के हाई पर, इस ब्लॉक डील ने बढ़ाई खरीदारी
अगर आज की ब्लॉक डील ऐंटफिन ने की है तो Paytm में अब चाइनीज कंपनी ऐंटफिन (AntFin) की हिस्सेदारी 10 फीसदी से नीचे आ गई है।

फाइनेंशियल सर्विसेज मुहैया कराने वाली दिग्गज फिनटेक कंपनी पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशन्स (One97 Communications) के शेयरों की आज जमकर खरीदारी हो रही है। इसके शेयर इंट्रा-डे में आज करीब 4 फीसदी उछलकर 939 रुपये पर पहुंच गए थे। यह इसके शेयरों का करीब 18 महीने का हाई है। इसके शेयरों में यह खरीदारी एक ब्लॉक डील के चलते बढ़ गई। ब्लॉक डील के तहत 3.6 फीसदी हिस्सदारी का लेन-देन हुआ। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया कि इन शेयरों को बेचा किसने है और किसने खरीदा है।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक आज चीन की दिग्गज फिनटेक कंपनी ऐंटफिन (AntFin) ब्लॉक डील के तहत 2.3 करोड़ शेयर यानी 3.6 फीसदी हिस्सेदारी बेचने वाली थी। चाइनीज कंपनी की बिकवाली की खबरों का शेयरों पर पॉजिटिव दिख रहा है। इंट्रा-डे में यह 18 महीने के हाई पर पहुंच गया था लेकिन मुनाफावसूली और कमजोर मार्केट सेंटिमेंट के चलते यह फिसल गया। दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 899.50 रुपये (Paytm Share Price) पर बंद हुआ है।

Bulk Deals: आशीष कचोलिया ने इस स्टॉक में की भारी डील, सिंगापुर सरकार ने खरीदा यह शेयर

AntFin की हिस्सेदारी आ जाएगी 10% से नीचे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें