फाइनेंशियल सर्विसेज मुहैया कराने वाली दिग्गज फिनटेक कंपनी पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशन्स (One97 Communications) के शेयरों की आज जमकर खरीदारी हो रही है। इसके शेयर इंट्रा-डे में आज करीब 4 फीसदी उछलकर 939 रुपये पर पहुंच गए थे। यह इसके शेयरों का करीब 18 महीने का हाई है। इसके शेयरों में यह खरीदारी एक ब्लॉक डील के चलते बढ़ गई। ब्लॉक डील के तहत 3.6 फीसदी हिस्सदारी का लेन-देन हुआ। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया कि इन शेयरों को बेचा किसने है और किसने खरीदा है।
