Get App

Paytm Share Price: 51% की गिरावट के बाद पेटीएम में अब तेजी के आसार, Goldman Sachs ने इस टारगेट पर दी निवेश की सलाह

Paytm Share Price: पेटीएम के शेयरों में इस साल 51 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। हालांकि गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने इस टारगेट प्राइस पर इसमें निवेश की सलाह दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 27, 2022 पर 1:07 PM
Paytm Share Price: 51% की गिरावट के बाद पेटीएम में अब तेजी के आसार, Goldman Sachs ने इस टारगेट पर दी निवेश की सलाह
गोल्डमैन के मुताबिक पेटीएम का बिजनेस मॉडल मजबूत है और इसके शेयर अभी आकर्षक भाव पर हैं।

Paytm Share Price: पेटीएम के शेयरों में इस साल 51 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। हालांकि गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने इसमें निवेश की सलाह दी है। गोल्डमैन का आकलन है कि मौजूदा भाव पर निवेश कर 66 फीसदी मुनाफा कमा सकते हैं और इसे खरीदने की रेटिंग दी है।

गोल्डमैन के मुताबिक पेटीएम का बिजनेस मॉडल मजबूत है और इसके शेयर अभी आकर्षक भाव पर हैं। पेटीएम (वन97 कम्यूनिकेशंस) के शेयर आज 27 सितंबर को मजबूत होकर बीएसई पर 662.65 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं। गोल्डमैन ने इसका टारगेट प्राइस 1100 रुपये रखा है।

Biggest Brand in Food Business: अश्नीर ग्रोवर ने इस ब्रांड को बताया फूड बिजनेस में सबसे बड़ा, कंपनी के तौर-तरीकों की तारीफ

शेयरों पर इस कारण दबाव लेकिन चिंता की बात नहीं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें