Get App

Paytm : बेहतर तिमाही नतीजों के बाद 5 दिनों में 32% चढ़ा शेयर, सेल्स टीम को मजबूत करने के लिए हायरिंग करेगी कंपनी

Paytm ने दिसंबर तिमाही में बेहतर प्रदर्शन किया है। इसके घाटे में कमी आई है जिसके बाद से ही कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं, कंपनी अपनी सेल्स टीम को मजबूत करने के लिए ऐले समय में हायरिंग करने जा रही है, जब दुनियाभर की कई टेक्नोलॉजी कंपनियां छंटनी कर रही हैं।

Curated By: Shubham Thakurअपडेटेड Feb 09, 2023 पर 9:40 PM
Paytm : बेहतर तिमाही नतीजों के बाद 5 दिनों में 32% चढ़ा शेयर, सेल्स टीम को मजबूत करने के लिए हायरिंग करेगी कंपनी
ऐसे समय में जब दुनियाभर की कई टेक्नोलॉजी कंपनियां कर्मचारियों की छंटनी कर रही हैं, पेटीएम नए कर्मचारियों की नियुक्ति करने जा रही है।

Paytm के शेयरों में आज भी 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। आज यह शेयर 5.11 फीसदी की तेजी के साथ 710.50 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी ने दिसंबर तिमाही में बेहतर प्रदर्शन किया है। इसके घाटे में कमी आई है जिसके बाद से ही कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं, कंपनी अपनी सेल्स टीम को मजबूत करने के लिए ऐसे समय में हायरिंग करने जा रही है, जब दुनियाभर की कई टेक्नोलॉजी कंपनियां छंटनी कर रही हैं। डिजिटल फाइनेंशियल सर्विसेज फर्म पेटीएम नए कर्मचारियों की नियुक्ति करने जा रही है, ताकि मर्चेंट्स को अपने प्लेटफॉर्म पर तेजी से जोड़ा जा सके।

कंपनी के प्रदर्शन में सुधार

कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर भावेश गुप्ता ने कहा, “कभी हम 10 करोड़ मर्चेंट्स के अवसर को देखते थे और आज हमारे पास 3 करोड़ हैं, हमें अभी बहुत लंबा रास्ता तय करना है। हम 400-450 शहरों और कस्बों में मौजूद हैं और हमारा विश्वास है कि अगले 2-3 सालों में हम 1,000 शहरों-कस्बों तक पहुंच बना लेंगे।" पेटीएम के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर मधुर देवड़ा ने एनालिस्ट्स को बताया कि सेल्स पर्सन के लिए पेबैक पीरियड अच्छी थी, खासकर जब वे दुकानों पर डिवाइस की तैनाती कर रहे थे।

मर्चेंट्स की संख्या बढ़कर हुई 3.14 करोड़

सब समाचार

+ और भी पढ़ें