Paytm के शेयरों में आज भी 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। आज यह शेयर 5.11 फीसदी की तेजी के साथ 710.50 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी ने दिसंबर तिमाही में बेहतर प्रदर्शन किया है। इसके घाटे में कमी आई है जिसके बाद से ही कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं, कंपनी अपनी सेल्स टीम को मजबूत करने के लिए ऐसे समय में हायरिंग करने जा रही है, जब दुनियाभर की कई टेक्नोलॉजी कंपनियां छंटनी कर रही हैं। डिजिटल फाइनेंशियल सर्विसेज फर्म पेटीएम नए कर्मचारियों की नियुक्ति करने जा रही है, ताकि मर्चेंट्स को अपने प्लेटफॉर्म पर तेजी से जोड़ा जा सके।