Paytm shares down: पेटीएम का शेयर 14 फरवरी को शुरुआती कारोबार में 9 पर्सेंट तक लुढ़क गया। दरअसल, पेटीएम की पैरंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) का संकट फिलहाल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, जिसकी वजह से शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिल रही है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 14 फरवरी को 11 बजकर 39 मिनट पर कंपनी का शेयर 7.16 पर्सेंट की गिरावट के साथ पर 352.95 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
