Persistent Systems share: पर्सिस्टेंट सिस्टम्स के शेयरों में आज 15 जनवरी को 5 फीसदी तक की शानदार तेजी आई है। इस समय यह स्टॉक BSE पर 4.29 फीसदी की बढ़त के साथ 6144.10 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी ने ContractAssIst लॉन्च किया, जो कि माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझेदारी में डेवलप एक AI-पॉवर्ड कॉन्ट्रैक्ट मैनेजमेंट सॉल्यूशन है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 95755 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 6,788.80 रुपये और 52-वीक लो 3,232.60 रुपये है।
