Pharma Stocks: दिग्गज फार्मा कंपनी लुपिन (Lupin) के शेयरों ने आज शानदार खरीदारी के रुझान पर एक साल का हाई लेवल छू दिया। लुपिन के शेयरों में खरीदारी का यह रुझान एक टैबलेट Darunavir को लॉन्च करने के चलते दिख रहा। इस टैबलेट के आने के बाद निवेशकों का रुझान कंपनी के शेयरों को लेकर बढ़ा और यह इंट्रा-डे में बीएसई पर करीब दो फीसदी उछलकर 830.30 रुपये के भाव पर पहुंच गया। हालांकि मुनाफावसूली के चलते भाव थोड़ा फीका हुआ और यह 0.40 फीसदी की मजबूती के साथ 820.45 रुपये (Lupin Share Price) पर बंद हुआ। पिछले साल 17 जून 2022 को यह एक साल के निचले स्तर 592.55 रुपये पर था।