Get App

Pharma stocks slump : ट्रंप ने दुनिया की 17 बड़ी दवा कंपनियों को लिखी चिट्ठी, औंधे मुंह गिरे फार्मा शेयर

Pharma stocks : ट्रंप द्वारा दुनिया की 17 बड़ी दवा कम्पनियों को लिखे गए पत्रों में कहा गया है कि कम्पनियों को मौजूदा दवाओं के भाव तुरंत कम करना चाहिए, साथ ही यह गारंटी देनी चाहिए कि भविष्य में जो दवाएं लॉन्च की जाएंगी, उनकी कीमत अन्य देशों के बराबर होंगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 01, 2025 पर 12:15 PM
Pharma stocks slump : ट्रंप ने दुनिया की 17 बड़ी दवा कंपनियों को लिखी चिट्ठी, औंधे मुंह गिरे फार्मा शेयर
निफ्टी फार्मा इंडेक्स में 2 फीसदी से ज़्यादा की गिरावट आई और यह गिरावट तीसरे दिन भी जारी है। सन फार्मा के शेयरों में 3 फीसदी की सबसे ज़्यादा गिरावट रही है

Pharma stocks : बाजार में निचले स्तर से अच्छी रिकवरी देखने को मिल रही है। निफ्टी 100 अंक सुधरकर 24750 के पार नजर आ रहा है। सेंसेक्स भी नीचे से 300 अंक संभला है। निफ्टी बैंक भी 56 हजार के ऊपर कारोबार कर रहा है। रिकवरी के इस माहौल में भी फार्मा शेयरों में तेज बिकवाली देखने को मिल रही है। फार्मा कंपनियों को डॉनल्ड ट्रंप की चिट्ठी से निफ्टी फार्मा इंडेक्स 2 फीसदी टूटा है। डिवीज लैब, ऑरो फार्मा और सन फार्मा में 3 से 5 फीसद की गिरावट देखने को मिल रही है। ट्रंप ने फार्मा कंपनियों को दाम घटाने को कहा है।

ट्रंप वर्ल्ड द्वारा 17 बड़ी दवा कंपनियों को लिखे गए दिग्गजों में कहा गया है कि कंपनियों को स्थायी दवाओं के भाव से तुरंत कम करना चाहिए, साथ ही यह सिद्धांत सिद्धांत चाहिए कि भविष्य में जो भी दवा शुरू की जाए, उसकी कीमत अन्य देशों के बराबर होनी चाहिए। ट्रंप ने जिन कंपनियों के चिट्ठी लिखी है उनमें Eli Lilly, Novartis, Novo Nordisk और Pfizer के नाम शामिल हैं। इन कंपनियों को 60 दिनों के भीतर दवाओं कीमतें घटाने को कहा गया है। इस खबर के चलते कल S&P फार्मा इंडेक्स 3 फीसदी गिरा था।

इस उपाय के माध्यम से ट्रंप चाहते हैं कि अमेरिकी दवा निर्माता विदेशों से प्राप्त होने वाले पैसे का इस्तेमाल अमेरिकी मरीजों और करदाताओं के लाभ के लिए करें, ताकि उन्हें MFN मूल्य पर दवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें