Pharma stocks : बाजार में निचले स्तर से अच्छी रिकवरी देखने को मिल रही है। निफ्टी 100 अंक सुधरकर 24750 के पार नजर आ रहा है। सेंसेक्स भी नीचे से 300 अंक संभला है। निफ्टी बैंक भी 56 हजार के ऊपर कारोबार कर रहा है। रिकवरी के इस माहौल में भी फार्मा शेयरों में तेज बिकवाली देखने को मिल रही है। फार्मा कंपनियों को डॉनल्ड ट्रंप की चिट्ठी से निफ्टी फार्मा इंडेक्स 2 फीसदी टूटा है। डिवीज लैब, ऑरो फार्मा और सन फार्मा में 3 से 5 फीसद की गिरावट देखने को मिल रही है। ट्रंप ने फार्मा कंपनियों को दाम घटाने को कहा है।
