पीरामल एंटरप्राइजेज (Piramal Enterprises) के डीमर्जर से बनी पीरामल फार्मा (Piramal Pharma) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में शुरुआत हुई। आज 19 अक्टूबर को इसके शेयरों की घरेलू मार्केट में एनएसई पर 200 रुपये के भाव से शुरुआत हुई है। हालांकि आज का दिन इसके लिए अच्छा नहीं दिख रहा है क्योंकि थोड़ी ही देर बाद इसमें फिसलन आ गई और अभी यह 190 रुपये के भाव (Piramal Pharma Share Price) पर ट्रेड कर रहा है। इसका मार्केट कैप 22673.05 करोड़ रुपये है। पीरामल एंटरप्राइजेज के शेयर ग्रीन जोन में हैं और 826.30 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं।