Get App

Piramal Pharma की घरेलू मार्केट में शुरुआत, एक्सपर्ट ने इस टारगेट पर दी निवेश की सलाह

पीरामल एंटरप्राइजेज (Piramal Enterprises) के डीमर्जर से बनी पीरामल फार्मा (Piramal Pharma) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में शुरुआत हुई

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 19, 2022 पर 12:26 PM
Piramal Pharma की घरेलू मार्केट में शुरुआत, एक्सपर्ट ने इस टारगेट पर दी निवेश की सलाह
पीरामल एंटरप्राइजेज (Piramal Enterprises) के बोर्ड ने पिछले साल अक्टूबर में कंपनी के फार्मा बिजनेस को अलग करने यानी डीमर्जर की मंजूरी दी थी।

पीरामल एंटरप्राइजेज (Piramal Enterprises) के डीमर्जर से बनी पीरामल फार्मा (Piramal Pharma) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में शुरुआत हुई। आज 19 अक्टूबर को इसके शेयरों की घरेलू मार्केट में एनएसई पर 200 रुपये के भाव से शुरुआत हुई है। हालांकि आज का दिन इसके लिए अच्छा नहीं दिख रहा है क्योंकि थोड़ी ही देर बाद इसमें फिसलन आ गई और अभी यह 190 रुपये के भाव (Piramal Pharma Share Price) पर ट्रेड कर रहा है। इसका मार्केट कैप 22673.05 करोड़ रुपये है। पीरामल एंटरप्राइजेज के शेयर ग्रीन जोन में हैं और 826.30 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं।

एक्सपर्ट्स ने दी है निवेश की सलाह

घरेलू ब्रोकरेज फार्मा मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने पीरामल फार्मा में निवेश की सलाह दी है। यह कंपनी कांट्रैक्ट डेवलपमेंट और मैन्यूफैक्चरिंग (CDMO), कांप्लेक्स हॉस्पिटल जेनेरिक्स (CHG) और इंडिया कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (ICH) सेग्मेंट में है। इसमें से सीडीएमओ की वित्त वर्ष 2022 में कुल बिक्री की 59 फीसदी हिस्सेदारी है, सीएचजी की 30 फीसदी और आईसीएच की बिक्री में 11 फीसदी हिस्सेदारी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें