Stock Tips: दिग्गज हाउसिंग फाइनेंस कंपनी PNB Housing Finance के शेयरो में आज खरीदारी का शानदार रुझान दिखा। पिछले एक हफ्ते से ही इसमें तेजी है और पांच कारोबारी दिनों में यह करीब 16 फीसदी मजबूत हुआ है। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनले के मुताबिक अभी भी इसमें तेजी का दम बचा हुआ है और मौजूदा लेवल से यह 29 फीसदी ऊपर चढ़ सकता है। इसके शेयर आज बीएसई पर 5.53 फीसदी के उछाल के साथ 541.80 रुपये (PNB Housing Finance Share Price) पर बंद हुए हैं। ब्रोकरेज स्टैनले (Morgan Stanley) ने इसकी ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखी है।