PNB Share Price: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के शेयरों में आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में करीब 2 फीसदी उछल गए। उछलकर यह करीब 5 साल के हाई पर पहुंच गया। पीएनबी के बोर्ड ने सोमवार 29 जनवरी को अगले वित्त वर्ष 2025 में 7500 करोड़ रुपये के फंड जुटाने को हरी झंडी दी है। इसका पॉजिटिव असर आज शेयरों पर दिखा। इस खरीदारी के दम पर इंट्रा-डे में BSE पर यह 3.19 फीसदी उछलकर इंट्रा-डे में करीब पांच साल के हाई 110.95 रुपये पर पहुंच गया। दिन के आखिरी में BSE पर यह 1.60 फीसदी की मजबूती के साथ 109.24 रुपये पर बंद हुआ है।