Get App

8,340 रुपये तक जाएगा यह शेयर? तिमाही नतीजे के बाद 5% गिरा भाव, ब्रोकरेज अभी भी हैं बुलिश

Polycab India Shares: इलेक्ट्रिकल सामान बनाने वाली कंपनी, पॉलीकैब इंडिया के शेयरों में आज 18 अक्टूबर को 5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। यह गिरावट कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई है। पॉलीकैब इंडिया का शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 3.6 फीसदी बढ़कर 445.2 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमााही में उसका टोटल इनकम बढ़कर 5,574.6 करोड़ रुपये रहा

Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 18, 2024 पर 12:32 PM
8,340 रुपये तक जाएगा यह शेयर? तिमाही नतीजे के बाद 5% गिरा भाव, ब्रोकरेज अभी भी हैं बुलिश
Polycab India Shares: जेफरीज और नुवामा ने पॉलीकैब इंडिया के शेयर को Buy रेटिंग दी है

Polycab India Shares: इलेक्ट्रिकल सामान बनाने वाली कंपनी, पॉलीकैब इंडिया के शेयरों में आज 18 अक्टूबर को 5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। यह गिरावट कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई है। पॉलीकैब इंडिया का शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 3.6 फीसदी बढ़कर 445.2 करोड़ रुपये रहा। वायर और केबल बनाने वाली कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमााही में उसका टोटल इनकम बढ़कर 5,574.6 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 4,253 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही के दौरान उसके घरेलू केबल और वायर सेगमेंट में 28 प्रतिशत की मजबूत उछाल देखी गई, जिसके चलते Q2 में उसने अपनी अब तक की सबसे अधिक बिक्री हासिल की। केबल की तुलना में वायर सेगमेंट की ग्रोथ तेज रही।

विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने पॉलीकैब इंडिया को 8,315 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ 'खरीदने' की सलाह दी है। हालांकि, जेफरीज ने यह भी कहा कि बढ़ते कॉम्पिटीशन और प्रोडक्ट मिक्स में बदलाव के चलते ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन प्रभावित हुआ है। फास्ट-मूविंग इलेक्ट्रिकल गुड्स (FMEG) सेगमेंट ने 18 प्रतिशत की अच्छी सेल्स ग्रोथ दर्ज की, लेकिन इस सेगमेंट में घाटा जारी है।

पॉलीकैब इंडिया वायर और केबल बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी है। साथ ही यह सबसे तेजी से बढ़ने वाली FMEG कंपनियों में से एक है। वित्त वर्ष 2022 में इसका कंसॉलिडेटेड टर्नओवर 122 अरब रुपये था। कंपनी के पास 23 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें