पॉलीकैप इंडिया के दूसरी तिमाही के नतीजे अच्छे हैं। साल दर साल आधार पर कंपनी का रेवेन्यू 30 फीसदी बढ़ा है। कंपनी को सरकार के पूंजीगत खर्च बढ़ाने के साथ ही प्राइवेट सेक्टर में ज्यादा कैपिटल एक्सपेंडिचर का फायदा मिला है। उधर, रियल एस्टेट की अच्छी मांग का फायदा भी कंपनी को मिला है। हालांकि, ऑपरेटिंग मार्जिन में साल दर साल आधार पर 290 प्वाइंट्स की कमी आई है। इसकी वजह वायर और केबल सगेमेंट में कंपनियों के बीच बढ़ती प्रतियोगिता है।