Get App

ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशियाई बाजार 2% तक मजबूत, SGX NIFTY की चाल सपाट

SGX NIFTY 26.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.75 फीसदी की बढ़त के साथ 27,435.24 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 1.34 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 1.34 फीसदी चढ़कर 15,721.72 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 2.51 फीसदी की बढ़त के साथ 19,742.81 के स्तर पर नजर आ रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 22, 2023 पर 8:06 AM
ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशियाई बाजार 2% तक मजबूत,  SGX NIFTY की चाल सपाट
ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिल रहे है। एशिया में मजबूती देखने को मिल रही है।

ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिल रहे है। एशिया में मजबूती देखने को मिल रही है। SGX NIFTY और US FUTURES में फ्लैट कामकाज हो रहा है। हालांकि बैंकिंग संकट घटने की उम्मीद से कल दूसरे दिन अमेरिकी बाजार चढ़कर बंद हुए थे । US में दरें बढ़ने के एलान से पहले बाजार चढ़ा है। लगातार दूसरे दिन हरे निशान में बाजार बंद हुए। डाओ जोंस 316 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ। वहीं S&P 500 इंडेक्स 1.25% से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ। 6 मार्च के बाद पहली बार S&P 500 इंडेक्स 4000 के ऊपर बंद हुआ। नैस्डेक 1.50% से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ । 2 सालों की US बॉन्ड यील्ड 4.2% पर पहुंची।

अमेरिका में आज ब्याज दरें बढ़ सकती हैं। अमेरिकी फेड दरें बढ़ाने का एलान कर सकता है। बाजार को दरों में 0.25% की बढ़ोतरी की उम्मीद है। जेनेट येलेन के बयान से US में बैंक शेयर चढ़े है। फर्स्ट रिपब्लिक बैंक का शेयर कल 30% चढ़ा है जबकि रीजनल बैंक इंडेक्स कल 5% चढ़ा है।

बैंकिंग संकट पर जेनेट येलेन

अमेरिका की ट्रेजरी सेक्रेटरी जेनेट येलेन ने कहा है कि बैंकिंग सेक्टर में लिक्विडिटी पर्याप्त बनाए रखने के लिए अथॉरिटीज ने सभी जरूरी कदम उठाए हैं। अगर बैंकिंग संकट और बुरी स्थिति में पहुंचती है तो सरकार और भी ज्यादा डिपॉजिट्स की गारंटी देगी।  उन्होंने यह भी कहा कि केवल चुनिंदा बैंकों को बचाने के लिए नहीं बल्कि पूरे अमेरिकी बैंकिंग सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए सरकार कदम उठा रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें