ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिल रहे है। एशिया में मजबूती देखने को मिल रही है। SGX NIFTY और US FUTURES में फ्लैट कामकाज हो रहा है। हालांकि बैंकिंग संकट घटने की उम्मीद से कल दूसरे दिन अमेरिकी बाजार चढ़कर बंद हुए थे । US में दरें बढ़ने के एलान से पहले बाजार चढ़ा है। लगातार दूसरे दिन हरे निशान में बाजार बंद हुए। डाओ जोंस 316 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ। वहीं S&P 500 इंडेक्स 1.25% से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ। 6 मार्च के बाद पहली बार S&P 500 इंडेक्स 4000 के ऊपर बंद हुआ। नैस्डेक 1.50% से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ । 2 सालों की US बॉन्ड यील्ड 4.2% पर पहुंची।