Get App

Multibagger stocks : प्रभुदास लीलाधर ने HDFC बैंक, ITC और मारुति को अपने हाई कन्विक्शन पिक्स से निकाला, जानिए कौन हुए शामिल

Stock picks: प्रभुदास लीलाधर ने एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, मारुति सुजुकी, एरिस लाइफसाइंसेज और टीसीआई एक्सप्रेस को अपने कन्विक्शन पिक्स से हटा दिया है। इनकी जगह दूसरे शेयरों को इस सूची में जगह दी गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 31, 2024 पर 8:41 PM
Multibagger stocks :  प्रभुदास लीलाधर ने HDFC बैंक, ITC और मारुति को अपने हाई कन्विक्शन पिक्स से निकाला, जानिए कौन हुए शामिल
Brokerage call: पीएल कैपिटल को उम्मीद है कि UV सेगमेंट में उपभोक्ता की बदलती पसंद के चलते महिंद्रा एंड महिंद्रा की ग्रोथ जारी रहेगी। अपने नए UV मॉडल और क्षमता विस्तार को मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया के कारण M&M में आगे अच्छी तेजी की उम्मीद है

High Conviction Picks : पीएल कैपिटल - प्रभुदास लीलाधर ने एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, मारुति सुजुकी, एरिस लाइफसाइंसेज और टीसीआई एक्सप्रेस को अपने कन्विक्शन पिक्स की सूची से हटा दिया है। वहीं कंपनी ने भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, इंटरग्लोब एविएशन, ल्यूपिन, एमएंडएम, बीईएमएल और लेमन ट्री होटल्स को कन्विक्शन पिक्स में शामिल किया है। आइए इन नए शामिल शेयरों पर डालें एक नजर।

भारती एयरटेल (Bharti Airtel): ब्रोकरेज का कहना है कि भारती एयरटेल के पास 355 मिलियन (35.5 करोड़) ग्राहक हैं और पोस्टपेड श्रेणी में 25 मिलियन (2.5 करोड़) ग्राहक हैं। इसका ARPU (प्रति उपभोक्ता औसत रेवेन्यू) ₹211 है। भारती क्वालिटी ग्राहकों, प्रीपेड से पोस्टपेड में ट्रांसफर, ग्रामीण विस्तार और B2B सेगमेंट से ग्रोथ पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखे हुए है। भारती को वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में प्रीपेड कटेगरी में टैरिफ बढ़ोतरी से फायदा होगा। हालांकि, हम वर्तमान में विभिन्न पोस्टपेड योजनाओं में 15-20% की बढ़ोतरी की संभावना देख रहे हैं, जो वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में आंकड़ों को मजबूती देगा। पीएल कैपिटल का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025 और 2026 में कंपनी के साथ 13 मिलियन और 19 मिलियन नए ग्राहक जुड़ेंगे और इस अवधि कंपनी की ARPU ₹230/268 रहेगी।

Multibagger picks : तेजी की पिक्चर अभी बाकी है, पुराने तेवर लेकिन नए कलेवर वाले ये शेयर कराएंगे बंपर कमाई

इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank): पीएल कैपिटल का मानना है कि वित्त वर्ष 2024-26 में बैंक का क्रेडिट ग्रोथ 16-17% के स्तर पर रह सकता है। ये दर बैंकिंग सिस्टम की ग्रोथ रेट से ज्यादा है। इस अवधि में बैंक का NIM (नेट इंटरेस्ट मार्जिन) 4.3-4.4% पर रह सकता है जो अपने वर्ग में सबसे बेहतर है। प्रॉविजन में बढ़त के बावजूद, बेहतर लोन ग्रोथ और मार्जिन के चलते बैंक के मुनाफे में बढ़त देखने को मिल सकती है। जिससे वित्त वर्ष 24-26 में बैंक की कोर अर्निंग सीएजीआर 19 फीसदी के मजबूत स्तरों पर रह सकती है। हालांकि लो लाइबिलिटी ग्रोथ और बफर प्रॉविजन चिंता का विषय हैं। लेकिन वित्त वर्ष 2026 के अनुमानित ABV पर 1.35x के आकर्षक वैल्युएशन को देखते हुए लगता है कि इनके असर को पचा लिया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें