High Conviction Picks : पीएल कैपिटल - प्रभुदास लीलाधर ने एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, मारुति सुजुकी, एरिस लाइफसाइंसेज और टीसीआई एक्सप्रेस को अपने कन्विक्शन पिक्स की सूची से हटा दिया है। वहीं कंपनी ने भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, इंटरग्लोब एविएशन, ल्यूपिन, एमएंडएम, बीईएमएल और लेमन ट्री होटल्स को कन्विक्शन पिक्स में शामिल किया है। आइए इन नए शामिल शेयरों पर डालें एक नजर।
