बंगलुरु की टॉप बिल्डर प्रेस्टिज एस्टेट्स (Prestige Estates) फंड जुटाने की तैयारी में है। इसे लेकर कंपनी के बोर्ड की शुक्रवार 21 जून को बैठक होनी है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक कंपनी की क्यूआईपी (क्वालिफाई इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट), राइट्स इश्यू या प्राइवेट प्लेसमेंट इत्यादि के जरिए फंड जुटाने की योजना है। इसके अलावा प्रेस्टिज एस्टेट्स शेयरों को प्राइमरी या सेकंडरी मार्केट में जारी कर अपने हॉस्पिटैलिटी बिजनेस के मॉनिटाइजेशन पर भी विचार कर सकती है। प्रेस्टिज एस्टेट्स के शेयरों के चाल की बात करें तो फिलहाल BSE पर यह 1935.15 रुपये के भाव (Prestige Estates Share Price) पर है।