Prestige Estates Share Price: प्रेस्टिज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स के शेयर आज रॉकेट की स्पीड से रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। इसके शेयरों की खरीदारी ब्रोकरेज के पॉजिटिव रुझान के चलते बढ़ी और हॉस्पिटैलिटी इकाई के आईपीओ लाने की संभावनाओं ने भी माहौल पॉजिटिव कर दिया। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने इसे फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया है। इसके चलते प्रेस्टिज प्रोजेक्ट्स के शेयर इंट्रा-डे में 6 फीसदी उछल गए। मुनाफावसूली के चलते भाव में नरमी आई है लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 3.04 फीसदी की मजबूती के साथ 1927.50 रुपये पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 6.75 फीसदी उछलकर 1997.00 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंच गया था।
