Get App

Prestige Estates Shares: दो वजहों से शेयरों ने पकड़ी तूफानी स्पीड, 6% उछलकर पहुंचे रिकॉर्ड हाई पर, अभी और है दम

Prestige Estates Share Price: प्रेस्टिज एस्टेट्स के प्रोजेक्ट्स के शेयर आज रॉकेट की स्पीड से रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। इसके शेयरों की खरीदारी दो वजहों से बढ़ी। इसके शेयर इस साल 2024 में अब तक करीब 62 फीसदी मजबूत हुए हैं। हालांकि मार्च तिमाही इसके लिए खास नहीं रही और मुनाफा तेजी से नीचे गिरा। जानिए आगे क्या रुझान है और मुनाफे के लिए क्या स्ट्रैटेजी अपनाएं?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 14, 2024 पर 4:00 PM
Prestige Estates Shares: दो वजहों से शेयरों ने पकड़ी तूफानी स्पीड, 6% उछलकर पहुंचे रिकॉर्ड हाई पर, अभी और है दम
Prestige Estates को सीएलएसए ने फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस बढ़ाकर 2320 रुपये कर दिया है।

Prestige Estates Share Price: प्रेस्टिज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स के शेयर आज रॉकेट की स्पीड से रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। इसके शेयरों की खरीदारी ब्रोकरेज के पॉजिटिव रुझान के चलते बढ़ी और हॉस्पिटैलिटी इकाई के आईपीओ लाने की संभावनाओं ने भी माहौल पॉजिटिव कर दिया। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने इसे फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया है। इसके चलते प्रेस्टिज प्रोजेक्ट्स के शेयर इंट्रा-डे में 6 फीसदी उछल गए। मुनाफावसूली के चलते भाव में नरमी आई है लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 3.04 फीसदी की मजबूती के साथ 1927.50 रुपये पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 6.75 फीसदी उछलकर 1997.00 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंच गया था।

Prestige Estates Projects के लिए अब क्या है टारगेट प्राइस

प्रेस्टिज एस्टेट प्रोजेक्ट्स को सीएलएसए ने फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस बढ़ाकर 2320 रुपये कर दिया है। सीएलएसए के मुताबिक प्रेस्टिज एस्टेट्स का वैल्यूएशन पियर्स के मुताबिक सस्ता बना हुआ है और इसकी फिर से रेटिंग करनी पड़ सकती है। ब्रोकरेज के मुताबिक कर्ज से जुड़ी चिंता अब खत्म हो चुकी है। ऑपरेशनल कैश फ्लो इसके कैपेक्स और प्रोजेक्ट पाइपलाइन ग्रोथ को सपोर्ट करेगा। इससे पहले एलारा सिक्योरिटीज ने भी इसे 2300 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदने की सलाह दी थी। एलारा सिक्योरिटीज ने इसके स्केल, डाइवर्सिटी और मार्केट में दबदबे की प्रशंसा की थी।

IPO को लेकर क्या है प्लान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें