बेंगलुरु स्थित रियल्टी कंपनी प्रेस्टीज एस्टेट्स 1 फरवरी को निफ्टी 500 इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी हासिल करने वाली कंपनी बन कर उभरी है। अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इस शेयर को डबल-अपग्रेड दिया। जेफरीज ने प्रेस्टीज एस्टेट्स को डबल-अपग्रेड करते हुए 'buy' रेटिंग दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस को 1,420 रुपये से बढ़ाकर 1,600 रुपये कर दिया है। कंपनी को आने वाले हफ्तों में 30,000 करोड़ रुपये की प्रोजेक्ट के लिए मंजूरी और लॉन्च की उम्मीद है। सुबह 9.50 बजे एनएसई पर कंपनी के शेयर 7.3 फीसदी बढ़कर 1,458.65 रुपये पर दिख रहा था।