Banking stocks : बैंकिंग सेक्टर पिछले कुछ दिनों से चर्चा में है। RBI के रेट कट और लिक्विडिटी डालने के बाद बैंकिंग स्पेस में एक्शन काफी बढ़ गया है। बैंकिंग शेयरों में कुछ समय से अच्छी खरीदारी है। दरअसल, ये माना जा रहा है कि रेट कट और बेहतर मॉनसून का फायदा बैंकिंग सेक्टर को मिलेगा। बैंकिंग शेयरों के आउटलुक पर खास चर्चा करते हुए असित सी मेहता (ASIT C MEHTA) के BFSI रिसर्च एनालिस्ट अक्षय तिवारी ने कहा कि इंडसइंड बैंक उनके कवरेज में शामिल नहीं है। वे इस बैंक को कवर नहीं करते। लेकिन अगर उनसे उनकी व्यक्तिगत राय पूछी जाय तो इस शेयर में सतर्क रहने की सलाह है।