Get App

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में मुनाफावसूली, एक्सपर्ट्स ने तगड़ी कमाई के लिए इन 4 स्टॉक्स पर लगाया दांव

Bajaj Auto के शेयर पर एफएंडओ सेगमेंट से दांव लगाने की सलाह देते हुए www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने इसमें खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 9016 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। Bajaj Auto के शेयर में 9150 से 9200 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं। इसमें 8950 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 07, 2025 पर 5:43 PM
कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में मुनाफावसूली, एक्सपर्ट्स ने तगड़ी कमाई के लिए इन 4 स्टॉक्स पर लगाया दांव
ITC Hotels पर मिडकैप सेगमेंट से AUM Capital के राजेश अग्रवाल ने 177 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की राय दी

भारतीय शेयर बाजार कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली। आज RBI पॉलिसी जारी होने के बाद में बाजार में मुनाफावसूली रही। सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 198 प्वाइंट गिरकर 77 हजार 860 पर बंद हुआ। निफ्टी 43 प्वाइंट गिरकर 23 हजार 560 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक में भी गिरावट रही। बाजार को भारती एयरटेल के नतीजे पसंद आए। मुनाफे और ARPU में अच्छी ग्रोथ से शेयर 4% उछाल के साथ निफ्टी के टॉप गेनर्स में शामिल हुआ। दूसरी तरफ गाइंडेस में कमी से NCC 11% से ज्यादा फिसला। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने कोलगेट, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प और आईटीसी होटल्स के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का सस्ता ऑप्शनः Colgate

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने कहा कि Colgate के स्टॉक में फरवरी की एक्सपायरी वाली पुट खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 2600 के स्ट्राइक वाली पुट 54 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 85 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 39 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः Bajaj Auto Future

www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से Bajaj Auto के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 9150 से 9200 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 8950 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 9016 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें