PSP Projects share price: कंस्ट्रक्शन कंपनी पीसपी प्रोजेक्ट्स के शेयरों में आज 19 नवंबर को 12 फीसदी तक की तगड़ी तेजी आई। ऐसी खबरे हैं कि अडानी ग्रुप इस कंपनी की मेजॉरिटी हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत कर रहा है। इसी खबर के बाद आज PSP प्रोजेक्ट्स के शेयरों में यह तूफानी तेजी देखने को मिली। हमारे सहयोगी CNBC-TV18 ने सूत्रों के हवाले से बताया कि PSP प्रोजेक्ट्स की करीब 60.14 फीसदी हिस्सेदारी को खरीदने के लिए अदाणी ग्रुप उसके प्रमोटरों के साथ बात कर रहा है। अगर यह डील होती है, तो अदाणी ग्रुप को नियमों के मुताबिक बाकी माइनॉरिटी शेयरधारकों से भी करीब 26 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने के लिए ओपन ऑफर लाना पड़ सकता है।
