PSU Bank Stocks: पब्लिक सेक्टर बैंकों यानी सरकारी बैंकों के शेयरों में आज 16 जुलाई को शानदार तेजी देखने को मिली। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि केंद्र सरकार फाइनेंशियल सेक्टर में नए सुधारों पर विचार कर रही है। CNBC-TV18 ने सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में बताया कि सरकार एक बार फिर कुछ सरकारी बैंकों के आपसी विलय की प्रक्रिया पर विचार कर रही है। इसका मकसद ऐसे बड़े बैंकिंग संस्थान बनाना है, जो भारत की तेजी से बढ़ती इकोनॉमी की क्रेडिट डिमांड को पूरा कर सकें।
