Get App

सरकारी बैंकों के शेयरों में जोरदार तेजी, सभी 12 स्टॉक्स हरे निशान में, सरकार करने जा रही है बड़ा ऐलान?

PSU Bank Stocks: पब्लिक सेक्टर बैंकों यानी सरकारी बैंकों के शेयरों में आज 16 जुलाई को शानदार तेजी देखने को मिली। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि केंद्र सरकार फाइनेंशियल सेक्टर में नए सुधारों पर विचार कर रही है। CNBC-TV18 ने सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में बताया कि सरकार एक बार फिर कुछ सरकारी बैंकों के आपसी विलय की प्रक्रिया पर विचार कर रही है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 16, 2025 पर 3:43 PM
सरकारी बैंकों के शेयरों में जोरदार तेजी, सभी 12 स्टॉक्स हरे निशान में, सरकार करने जा रही है बड़ा ऐलान?
PSU Bank Stocks: निफ्टी PSU Bank इंडेक्स दोपहर के कारोबार में 1.5% की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा था

PSU Bank Stocks: पब्लिक सेक्टर बैंकों यानी सरकारी बैंकों के शेयरों में आज 16 जुलाई को शानदार तेजी देखने को मिली। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि केंद्र सरकार फाइनेंशियल सेक्टर में नए सुधारों पर विचार कर रही है। CNBC-TV18 ने सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में बताया कि सरकार एक बार फिर कुछ सरकारी बैंकों के आपसी विलय की प्रक्रिया पर विचार कर रही है। इसका मकसद ऐसे बड़े बैंकिंग संस्थान बनाना है, जो भारत की तेजी से बढ़ती इकोनॉमी की क्रेडिट डिमांड को पूरा कर सकें।

PSU बैंक इंडेक्स में उछाल

दोपहर 12:50 बजे के करीब, निफ्टी PSU Bank इंडेक्स करीब 1.5% की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा था। सबसे अधिक तेजी पंजाब एंड सिंध बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के शेयरों में देखने को मिली, जो कारोबार के दौरान 2.6% तक उछल गए। PSU Bank इंडेक्स में शामिल सभी 12 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।

विदेशी निवेश की सीमा बढ़ाने पर विचार

रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि सरकार PSU बैंकों में विदेशी हिस्सेदारी की अधिकतम सीमा को भी बढ़ाने पर विचार कर रही है, जो अभी 20% है। इस कदम से बैंकों में लंबी अवधि के निवेशकों को आकर्षित किया जा सकेगा। साथ ही, इससे बैंकों का कैपिटल बेस भी मजबूत होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें