PSUs Stock: सरकारी शेयरों में लगातार तेजी जारी है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (MOFSL) सरकारी शेयरों पर बुलिश हैं। मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा कि कोविड के बाद से PSUs का ट्रेंड बदला है। PSUs में धीमी ग्रोथ और कर्ज की चिंता दूर हुई। मजबूत मुनाफा और वैल्यू क्रिएशन पर फोकस बना हुआ है। PSUs लॉन्ग टर्म इक्विटी पोर्टफोलियो का हिस्सा बने। कई PSUs अभी भी शिखर से दूर है। बैंकिंग, डिफेंस और पावर में आगे बेहतर ग्रोथ संभव है।