Get App

PSUs Stock: सरकारी शेयरों पर मोतीलाल ओसवाल बुलिश, जानें कौन से शेयर हैं पसंदीदा स्टॉक

PSUs Stock: सरकारी शेयरों में लगातार तेजी जारी है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (MOFSL) सरकारी शेयरों पर बुलिश हैं। मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा कि कोविड के बाद से PSUs का ट्रेंड बदला है। PSUs में धीमी ग्रोथ और कर्ज की चिंता दूर हुई। मजबूत मुनाफा और वैल्यू क्रिएशन पर फोकस बना हुआ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 26, 2025 पर 3:26 PM
PSUs Stock: सरकारी शेयरों पर मोतीलाल ओसवाल बुलिश, जानें कौन से शेयर हैं पसंदीदा स्टॉक
ब्रोकर्स का मानना है कि FY25-27 में मुनाफे में 10% CAGR ग्रोथ संभव है। BFSI, ऑयल & गैस से ग्रोथ मिलेगी।

PSUs  Stock: सरकारी शेयरों में लगातार तेजी जारी है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (MOFSL) सरकारी शेयरों पर बुलिश हैं। मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा कि कोविड के बाद से PSUs का ट्रेंड बदला है। PSUs में धीमी ग्रोथ और कर्ज की चिंता दूर हुई। मजबूत मुनाफा और वैल्यू क्रिएशन पर फोकस बना हुआ है। PSUs लॉन्ग टर्म इक्विटी पोर्टफोलियो का हिस्सा बने। कई PSUs अभी भी शिखर से दूर है। बैंकिंग, डिफेंस और पावर में आगे बेहतर ग्रोथ संभव है।

ब्रोकर्स का मानना है कि FY25-27 में मुनाफे में 10% CAGR ग्रोथ संभव है। BFSI, ऑयल & गैस से ग्रोथ मिलेगी। लॉजिस्टिक, कैप गुड्स, मेटल्स भी अच्छा करेंगे।

बता दें कि BSE PSU इंडेक्स क मार्केट कैप शिखर से दूर है। इंडेक्स ऑल टाइम हाई से 14% दूर है। FY25 में सुस्त नतीजों से मार्केट कैप में कमी आई।

MOFSL की PSUs पसंद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें