पंजाब नेशनल बैंक (PNB) एक हफ्ते के भीतर अपना क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) इश्यू लॉन्च करने वाला है। कंपनी का इरादा इसके जरिए 5000-7500 करोड़ रुपये जुटाने का है। सीएनबीसी आवाज ने आज सोमवार को सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। इस बीच कंपनी के शेयरों में आज 2.81 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 111.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। आज की तेजी के साथ बैंक का मार्केट कैप बढ़कर 1.22 लाख करोड़ रुपये हो गया है।
