Get App

PNB एक हफ्ते में लॉन्च कर सकता है QIP इश्यू, 5000-7500 करोड़ रुपये जुटाने की है योजना

PNB QIP: रिपोर्ट के मुताबिक भारत का दूसरा सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक PNB इक्विटी जारी करके 5000-7500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहा है। QIP की कीमत मौजूदा मार्केट प्राइस से 5-6 फीसदी कम रहने की उम्मीद है। आज की तेजी के साथ बैंक का मार्केट कैप बढ़कर 1.22 लाख करोड़ रुपये हो गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 23, 2024 पर 4:45 PM
PNB एक हफ्ते में लॉन्च कर सकता है QIP इश्यू, 5000-7500 करोड़ रुपये जुटाने की है योजना
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) एक हफ्ते के भीतर अपना क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) इश्यू लॉन्च करने वाला है।

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) एक हफ्ते के भीतर अपना क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) इश्यू लॉन्च करने वाला है। कंपनी का इरादा इसके जरिए 5000-7500 करोड़ रुपये जुटाने का है। सीएनबीसी आवाज ने आज सोमवार को सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। इस बीच कंपनी के शेयरों में आज 2.81 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 111.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। आज की तेजी के साथ बैंक का मार्केट कैप बढ़कर 1.22 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

5000-7500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

रिपोर्ट के मुताबिक भारत का दूसरा सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक इक्विटी जारी करके 5000-7500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहा है। QIP की कीमत मौजूदा मार्केट प्राइस से 5-6 फीसदी कम रहने की उम्मीद है। इसके पहले पीएनबी ने चालू वित्त वर्ष के दौरान QIP के माध्यम से 5000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना की घोषणा की है, जिसमें साइज को बढ़ाकर 7500 करोड़ रुपये करने का विकल्प है। जनवरी में बैंक के बोर्ड ने 2024-25 में 7500 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी। इसके बाद अप्रैल-जून अर्निंग के दौरान बैंक ने पुष्टि की कि चालू तिमाही में QIP लॉन्च किया जाएगा।

PNB के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर का बयान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें