Get App

Q2 FY25 Earnings: 17 तिमाहियों में सबसे सुस्त रह सकती है सितंबर तिमाही, लेकिन ये तीन सेक्टर दिखाएंगे कमाल

Q2 FY25 Earnings: ब्रोकरेजेज का मानना है कि सितंबर तिमाही में कंपनियों के कमाई की ग्रोथ कोरोना महामारी के बाद के निचले स्तर पर आ सकती है। मार्केट एनालिस्ट्स की मानें तो सितंबर तिमाही में कंपनियों के कमाई की रफ्तार सुस्त हो सकती है और 17 तिमाहियों की सबसे सुस्त ग्रोथ दिख सकती है। हालांकि गांवों से रिकवरी के संकेत दिख रहे हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 14, 2024 पर 10:52 AM
Q2 FY25 Earnings: 17 तिमाहियों में सबसे सुस्त रह सकती है सितंबर तिमाही, लेकिन ये तीन सेक्टर दिखाएंगे कमाल
Q2 FY25 Earnings: सितंबर महीना बीतने के साथ ही मार्केट ने कंपनियों के तिमाही नतीजे का काउंटडाउन शुरू कर दिया। देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के नतीजे आ चुके हैं। इसके अलावा कई कंपनियों के भी नतीजे आ चुके हैं और बाकी कंपनियां भी कतार में हैं।

Q2 FY25 Earnings: सितंबर महीना बीतने के साथ ही मार्केट ने कंपनियों के तिमाही नतीजे का काउंटडाउन शुरू कर दिया। देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के नतीजे आ चुके हैं। इसके अलावा कई कंपनियों के भी नतीजे आ चुके हैं और बाकी कंपनियां भी कतार में हैं। मार्केट एनालिस्ट्स की मानें तो सितंबर तिमाही में कंपनियों के कमाई की रफ्तार सुस्त हो सकती है और 17 तिमाहियों की सबसे सुस्त ग्रोथ दिख सकती है। एनालिस्ट्स के मुताबिक हाई बेस (यानी कि सितंबर 2023 तिमाही में तेज ग्रोथ), गिरती मांग और कम होते मार्जिन के चलते कमाई की ग्रोथ सुस्त रह सकती है। सेक्टरवाइज बात करें तो BFSI (बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज एंड इंश्योरेंस) की ग्रोथ सबसे तेज रह सकती है। इसके बाद आईटी सेक्टर और केमिकल कंपनियों की ग्रोथ तेज रह सकती है। वहीं एनालिस्ट्स के मुताबिक ऑटो, कमोडिटी और इंडस्ट्रियल सेक्टर्स के कमाई की रफ्तार गिर सकती है।

कोरोना के बाद के निचले स्तर पर आ सकती है कमाई की ग्रोथ

ब्रोकरेजेज का मानना है कि सितंबर तिमाही में कंपनियों के कमाई की ग्रोथ कोरोना महामारी के बाद के निचले स्तर पर आ सकती है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज, नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज और एक्सिस सिक्योरिटीज का मानना है कि कंपनियों की प्रॉफिट ग्रोथ तेजी से गिरकर महज 2 फीसदी के करीब पर आ सकती है। मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक निफ्टी में शामिल कंपनियों के लिए यह 17 तिमाहियों की सबसे सुस्त ग्रोथ होगी। हालांकि यह भी है कि लगातार चार वर्षों में दोहरे अंकों की ग्रोथ के बाद यह सुस्ती आएगी। मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक अब आगे की बात करें तो अच्छे मानसून के साथ-साथ गांवों में कमाई, मांग और फूड इनफ्लेशन में रिकवरी के संकेत मिल रहे है। इसके अलावा आरबीआई से रेट कटौती की उम्मीदों से भी मार्केट को सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।

Most number of Bonus Issue: रिकॉर्ड 13 बार फ्री में शेयर बांटे हैं इस कंपनी ने, अब फिर हो रही तैयारी, क्या आपके पास है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें