Q2 FY25 Earnings: सितंबर महीना बीतने के साथ ही मार्केट ने कंपनियों के तिमाही नतीजे का काउंटडाउन शुरू कर दिया। देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के नतीजे आ चुके हैं। इसके अलावा कई कंपनियों के भी नतीजे आ चुके हैं और बाकी कंपनियां भी कतार में हैं। मार्केट एनालिस्ट्स की मानें तो सितंबर तिमाही में कंपनियों के कमाई की रफ्तार सुस्त हो सकती है और 17 तिमाहियों की सबसे सुस्त ग्रोथ दिख सकती है। एनालिस्ट्स के मुताबिक हाई बेस (यानी कि सितंबर 2023 तिमाही में तेज ग्रोथ), गिरती मांग और कम होते मार्जिन के चलते कमाई की ग्रोथ सुस्त रह सकती है। सेक्टरवाइज बात करें तो BFSI (बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज एंड इंश्योरेंस) की ग्रोथ सबसे तेज रह सकती है। इसके बाद आईटी सेक्टर और केमिकल कंपनियों की ग्रोथ तेज रह सकती है। वहीं एनालिस्ट्स के मुताबिक ऑटो, कमोडिटी और इंडस्ट्रियल सेक्टर्स के कमाई की रफ्तार गिर सकती है।
