Get App

Q2 नतीजे बाजार के लिए होंगे अगले ट्रिगर, अगले एक महीने होटल और एविएशन सेक्टर के लिए साबित होंगे वरदान : एंड्रयू हॉलैंड

एवेंडस कैपिटल पब्लिक मार्केट्स अल्टरनेट स्ट्रैटेजीज के सीईओ एंड्रयू हॉलैंड का कहना है कि डिफेंस कंपनियों के शेयरों में ऑर्डरों को पूरा करने के बजाय नए ऑर्डरों के दम पर तेजी आ रही है। इससे अलावा एंड्रयू अल्कोहल और गैर-अल्कोहल दोनों तरह को बेवरेज सेक्टर को लेकर भी बुलिश हैं। उन्होंने कहा कि बाजार को स्थिरता देने के लिए किसी बड़े पॉजिटिव फैक्टर का अभाव दिख रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 05, 2023 पर 5:01 PM
Q2 नतीजे बाजार के लिए होंगे अगले ट्रिगर, अगले एक महीने होटल और एविएशन सेक्टर के लिए साबित होंगे वरदान : एंड्रयू हॉलैंड
दूसरी तिमाही के नतीजों पर बात करते हुए एंड्रयू हॉलैंड ने कहा कि दूसरी तिमाही में आईटी सेक्टर में और अर्निंग डाउनग्रेड देखने को मिल सकता है

बॉन्ड यील्ड में बढ़त, तेल की बढ़ती कीमतों और डॉलर में मजबूती के बीच ग्लोबल इकोनॉमिक स्थिति काफी डांवाडोल नजर आ रही है। ऐसे में मार्केट एनालिस्ट बाजार के शॉर्ट टर्म आउटलुक को लेकर चिंतित दिख रहे हैं। मनीकंट्रोल के साथ एक खास बातचीत में, एवेंडस कैपिटल पब्लिक मार्केट्स अल्टरनेट स्ट्रैटेजीज के सीईओ (Avendus Capital Public Markets Alternate Strategies)एंड्रयू हॉलैंड ( Andrew Holland)ने कहा कि दुनियाभर से आ रहे आंकड़े मिलेजुले संकेत दे रहे हैं। इसके चलते बाजार में वोलैटिलिटी बढ़ती दिख रही है।

बाजार को स्थिरता देने के लिए किसी बड़े पॉजिटिव फैक्टर का अभाव

इसके अलावा उन्होंने कहा कि बाजार को स्थिरता देने के लिए किसी बड़े पॉजिटिव फैक्टर का अभाव दिख रहा है। ऐसे में दूसरी तिमाही के नतीजों का मौसम बाजार के लिए अगले ट्रिगर का काम करेगा। इस बातचीत में उन्होंने उन सेक्टरों और शेयरों पर बातचीत की जो आगे ग्रोथ का लिए तैयार नजर आ रहे हैं। उनका मानना है कि डिफेंस, बेवरेज (पेय पदार्थ), इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिंग, होटल और एविएशन शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है।

शॉर्ट टर्म में बाजार में बना रहेगा दबाव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें