बॉन्ड यील्ड में बढ़त, तेल की बढ़ती कीमतों और डॉलर में मजबूती के बीच ग्लोबल इकोनॉमिक स्थिति काफी डांवाडोल नजर आ रही है। ऐसे में मार्केट एनालिस्ट बाजार के शॉर्ट टर्म आउटलुक को लेकर चिंतित दिख रहे हैं। मनीकंट्रोल के साथ एक खास बातचीत में, एवेंडस कैपिटल पब्लिक मार्केट्स अल्टरनेट स्ट्रैटेजीज के सीईओ (Avendus Capital Public Markets Alternate Strategies)एंड्रयू हॉलैंड ( Andrew Holland)ने कहा कि दुनियाभर से आ रहे आंकड़े मिलेजुले संकेत दे रहे हैं। इसके चलते बाजार में वोलैटिलिटी बढ़ती दिख रही है।