Get App

Q3 Results Expectations: सनफार्मा, ओएनजीसी, इंडसइंड बैंक सहित इन कंपनियों के नतीजे कल, जानिए कैसे आएंगे आंकड़े

Q3 Results Expectations: SUN PHARMA का घरेलू फॉर्मूलेशन कारोबार में 12% ग्रोथ संभव है। Q3 में कंपनी का मुनाफा 14 फीसदी से बढ़कर 2940 करोड़ रुपये पर आ सकता हैं। US स्पेशियलिटी सेगमेंट में डबल डिजिट ग्रोथ संभव है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 30, 2025 पर 5:01 PM
Q3 Results Expectations: सनफार्मा, ओएनजीसी, इंडसइंड बैंक सहित इन कंपनियों के नतीजे कल, जानिए कैसे आएंगे आंकड़े
CNBC-TV18 के पोल के मुताबिक Q3 में कंसो Mid-Teen आय ग्रोथ का अनुमान है। घरेलू वॉल्यूम ग्रोथ में सुधार की उम्मीद है।

Q3 Results Expectations:  निफ्टी की चार कंपनियों इंडसइंड बैंक, सनफार्मा, ONGC और नेस्ले के नतीजे कल आएंगे। इंडसइंड बैंक का मुनाफा 39% घट सकता है। ब्याज से कमाई में करीब दो परसेंट की बढ़त संभव है । साथ ही मैरिको, बंधन बैंक समेत वायदा की 10 कंपनियों के नतीजों का भी इंतजार रहेगा। आइए डालते है कैसे रहेंगे इन कंपनियों के नतीजे।

SUN PHARMA

घरेलू फॉर्मूलेशन कारोबार में 12% ग्रोथ संभव है। Q3 में कंपनी का मुनाफा 14 फीसदी से बढ़कर 2940 करोड़ रुपये पर आ सकता हैं। US स्पेशियलिटी सेगमेंट में डबल डिजिट ग्रोथ संभव है। gRevlimid की बिक्री में बढ़ोतरी से US सेल्स को सपोर्ट मिला है जबकि R&D खर्च बढ़ने के बावजूद मार्जिन स्टेबल संभव है। gRevlimid बिक्री से मार्जिन को सहारा मिलेगा।

Deuruxolitinib का US में लॉन्च, क्लिनिकल ट्रायल प्रोडक्ट डेवलपमेंट और ब्रांडेड जेनेरिक पर आउटलुक पर बाजार की नजर रहेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें