Q3 Results Expectations: निफ्टी की चार कंपनियों इंडसइंड बैंक, सनफार्मा, ONGC और नेस्ले के नतीजे कल आएंगे। इंडसइंड बैंक का मुनाफा 39% घट सकता है। ब्याज से कमाई में करीब दो परसेंट की बढ़त संभव है । साथ ही मैरिको, बंधन बैंक समेत वायदा की 10 कंपनियों के नतीजों का भी इंतजार रहेगा। आइए डालते है कैसे रहेंगे इन कंपनियों के नतीजे।
