Get App

चौथी तिमाही के नतीजों का स्कोरकार्ड, जानिए किनके नतीजे रहे शानदार, कहां से मिली निराशा

इस अवधि में सबसे खराब प्रदर्शन आईटी का रहा है, जबकि सबसे अच्छा प्रदर्शन बैंकिंग का रहा है। ऑटो ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन अब पेंट अप डिमांड धीमी हो रही है। कम मांग और उच्च ऑपरेटिंग लागत के कारण एफएमसीजी का प्रदर्शन मामूली रूप से कमजोर रहा है। लेकिन सीमेंट सेक्टर का प्रदर्शन उत्साहजनक रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 22, 2023 पर 5:54 PM
चौथी तिमाही के नतीजों का स्कोरकार्ड, जानिए किनके नतीजे रहे शानदार, कहां से मिली निराशा
FMCG सेक्टर में ITC के नतीजे शानदार रहे हैं। इसके सिगरेट वॉल्यूम में 12 फीसदी का उछाल देखने को मिला। वहीं, होटल सेगमेंट कोविड पूर्व लेवल पर आता दिखा है

Q4 Scorecard: मार्च तिमाही के नतीजों का मौसम समाप्ति के कगार पर आ पहुंचा है। निवेशकों के लिए इस तिमाही खास बात घरेलू बाजार की मजबूती और ग्लोबल बाजार की उठापटक रही है। घरेलू मांग में जबरदस्त मजबूती के चलते चौथी तिमाही में लगभग सभी सेक्टरों के मुनाफे में बढ़त देखने को मिली है। महंगाई के ऊंचे स्तर के बावजूद चौथी तिमाही में कंपनियों के बॉटम लाइन (मुनाफे) में मजबूती देखने को मिली है, ये अपने में काफी बड़ी बात है।

भारत में बढ़ते खपत स्तर के चलते बैंकिग, ऑटो, टेलीकॉम और FMCG कंपनियों को सपोर्ट मिला है। वहीं दूसरी तरफ इस तिमाही में आईटी सेक्टर पर दबाव देखने को मिला है। ये सेक्टर विकसित देशों की मंदी और अमेरिका के बैंकिंग संकट का सबसे बड़ा शिकार रहा है। इसके अलावा अतीत की कुछ गलतियां भी उनका दर्द बढ़ाती नजर आई हैं।

चौथी तिमाही में कुछ कंपनियों के नतीजे काफी शानदार रहे हैं। जबकि कुछ के नतीजें ने निराश भी किया है आइये देखते हैं। इस अवधि में देश की जानी-मानी कंपनियों और सेक्टर के नतीजे कैसे रहे हैं।

रिलायंस इंडस्ट्रीज और अदाणी इंटरप्राइजेज के नतीजे रहे शानदार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें