Q4 Scorecard: मार्च तिमाही के नतीजों का मौसम समाप्ति के कगार पर आ पहुंचा है। निवेशकों के लिए इस तिमाही खास बात घरेलू बाजार की मजबूती और ग्लोबल बाजार की उठापटक रही है। घरेलू मांग में जबरदस्त मजबूती के चलते चौथी तिमाही में लगभग सभी सेक्टरों के मुनाफे में बढ़त देखने को मिली है। महंगाई के ऊंचे स्तर के बावजूद चौथी तिमाही में कंपनियों के बॉटम लाइन (मुनाफे) में मजबूती देखने को मिली है, ये अपने में काफी बड़ी बात है।