दुबई का सबसे बड़ा बैंक एमेरिट्स एनबीडी (Emirates NBD) भारत में निजी सेक्टर के बैंक Yes Bank की मेजॉरिटी हिस्सेदारी खरीद सकता है। एसेट्स के मामले में यस बैंक भारत का छठा सबसे बड़ा बैंक है। मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि एमिरेट्स एनबीडी ने शुरुआती दिलचस्पी दिखाई है और यह बोली दाखिल करने पर विचार कर रहा है। सूत्र के मुताबिक यस बैंक के लिए शुरुआती बोली इस महीने के आखिरी तक दाखिल हो सकती है। इससे पहले 12 अप्रैल को मनीकंट्रोल ने खुलासा किया था कि जापान का मित्सुबिशी यूएफजे फाइनेंशियल ग्रुप (MFJ) और सुमिटोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) भी इसके लिए बोली दाखिल करने पर विचार कर रहा है।