Get App

Railway Stocks: बजट से पहले फुल स्पीड में रेलवे स्टॉक्स; IRFC, RVNL, जुपिटर वैगन्स के शेयर 7% तक उछले

Budget Railway Stocks: रेलवे से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में आज 1 फरवरी को बजट पेश होने से ठीक पहले जबरदस्त तेजी देखी गई। शुरुआती कारोबार में कई रेलवे स्टॉक्स 7% तक चढ़ गए। वित्त मंत्री आज संसद में बजट 2025-26 पेश करने वाली हैं। निवेशकों को उम्मीद है कि सरकार इस बजट में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए कई बड़े ऐलान कर सकती है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 01, 2025 पर 11:12 AM
Railway Stocks:  बजट से पहले फुल स्पीड में रेलवे स्टॉक्स; IRFC, RVNL, जुपिटर वैगन्स के शेयर 7% तक उछले
Budget Railway Stocks: बजट 2025-26 में रेलवे के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर 20% बढ़ने का अनुमान है

Budget Railway Stocks: रेलवे से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में आज 1 फरवरी को बजट पेश होने से ठीक पहले जबरदस्त तेजी देखी गई। शुरुआती कारोबार में कई रेलवे स्टॉक्स 7% तक चढ़ गए। वित्त मंत्री आज संसद में बजट 2025-26 पेश करने वाली हैं। निवेशकों को उम्मीद है कि सरकार इस बजट में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए कई बड़े ऐलान कर सकती है।

जुपिटर वैगन्स (JWL), टीटागढ़ रेल सिस्टम्स, BEML, RITES, रेल विकास निगम (RVNL), IRCON इंटरनेशनल, इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC), टेक्समेको रेल एंड इंजीनियरिंग, रेटगैन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज और रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया जैसे शेयर आज कारोबार के दौरान 3% से लेकर 7% तक बढ़ गए। इसके मुकाबले BSE सेंसेक्स सुबह 10.50 बजे के करीब, 1.25 फीसदी की तेजी के साथ 77,720.84 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।

रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार की खास नजर

बजट से ठीक पहले 31 जनवरी को पेश हुए इकोनॉमिक सर्वे में सरकार ने बताया कि जिन 3 सेक्टर को सबसे अधिक कैपिटल एक्सपेंडिचर आवंटित किया गया है, उनमें पोर्ट्स और शिपिंग, सिविल एविएशन और रेलवे शामिल हैं। नवंबर 2024 तक, इन सेक्टरों ने अपने बजट का क्रमशः 76%, 69% और 67% खर्च कर लिया था। लोकसभा चुनाव के बाद, जुलाई-नवंबर की अवधि में रेलवे में निवेश की गति और अधिक बढ़ गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें