राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने 2003 में टाइटन के शेयर सिर्फ 40 रुपये में खरीदे थे। मशहूर वैल्यू इनवेस्टर रमेश दमानी (Ramesh Damani) ने झुनझुनवाला (RJ) के टाइटन के शेयरों को खरीदने की दिलचस्प कहानी बताई है। दमानी और झुनझुनवाला का रिश्ता बहुत पुराना था। दोनों करीब तीन दशक तक करीबी दोस्त बने रहे।