Get App

राकेश झुनझुनवाला ने संयोग से खरीदे थे टाइटन के शेयर, RJ के दोस्त रमेश दमानी ने बताई पूरी कहानी

झुनझुनवाला को टाइटन के शेयर बहुत पसंद थे। यह शेयर हमेशा उनके पोर्टफोलियो का अहम हिस्सा बना रहा। RJ के खरीदने के बाद से टाइटन के शेयर का प्राइस 62 गुना (2470 रुपये) हो चुका है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 16, 2022 पर 8:24 PM
राकेश झुनझुनवाला ने संयोग से खरीदे थे टाइटन के शेयर, RJ के दोस्त रमेश दमानी ने बताई पूरी कहानी
Rakesh Jhunjhunwala ने 2003 में खरीदे थे टाइटन के शेयर।

राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने 2003 में टाइटन के शेयर सिर्फ 40 रुपये में खरीदे थे। मशहूर वैल्यू इनवेस्टर रमेश दमानी (Ramesh Damani) ने झुनझुनवाला (RJ) के टाइटन के शेयरों को खरीदने की दिलचस्प कहानी बताई है। दमानी और झुनझुनवाला का रिश्ता बहुत पुराना था। दोनों करीब तीन दशक तक करीबी दोस्त बने रहे।

झुनझुनवाला को टाइटन के शेयर बहुत पसंद थे। यह शेयर हमेशा उनके पोर्टफोलियो का अहम हिस्सा बना रहा। दमानी ने बताया कि झुनझुनवाला ने टाइटन का शेयर संयोग से खरीदा था। उन्होंने इसे किसी रिसर्च या टिप्स के आधार पर नहीं खरीदा था। हालांकि, ज्यादातर लोगों को यह लगता है कि झुनझुनवाला ने टाइटन के बारे में काफी रिसर्च किया था। लोगों को लगता है कि झुनझुनवाला ने टाइटन के शेयरों के प्रदर्शन का अंदाजा लगा लिया था।

यह भी पढ़ें : Multibagger Stock : 5 रुपये के शेयर ने किया कमाल, कैसे 15 साल में 1 लाख रुपये बना दिए 3.50 करोड़?

दमानी ने झुनझुनवाला के बारे में एन महालक्ष्मी को दिए एक इंटरव्यू में टाइटन के शेयरों की कहानी बताई है। RJ के खरीदने के बाद से टाइटन के शेयर का प्राइस 62 गुना (2470 रुपये) हो चुका है। दमानी ने बताया कि कई बार RJ पहले शेयर खरीद लेते थे, उसके बाद उसके बारे में रिसर्च करते थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें