Get App

एक महीने में 24% बढ़ा Rakesh Jhunjhunwala का यह शेयर, आनंद राठी ने कहा- '4,000 रुपये तक जाएगा'

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाला यह शेयर पिछले एक साल में 90% बढ़ा है, जबकि पिछले एक महीने में इसमें 24% की तेजी आई

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 11, 2022 पर 5:22 PM
एक महीने में 24% बढ़ा Rakesh Jhunjhunwala का यह शेयर, आनंद राठी ने कहा- '4,000 रुपये तक जाएगा'
क्रिसिल के शेयर सोमवार को NSE पर 6.01% बढ़कर 3,486.90 रुपये पर बंद हुए

घरेलू ब्रोकरेज और रिसर्च फर्म आनंद राठी (Anand Rathi) का मानना ​​है कि रेटिंग कंपनी क्रिसिल लिमिटेड (CRISIL Ltd) के बिजनेस में आगे भी ग्रोथ जारी रहेगी। ब्रोकरेज ने कहा कि क्रिसिल को टेलैंट और टेक्नोलॉजी में इसके निवेश, आर्थिक गतिविधियों में रिकवरी और नए प्रोडक्ट की लॉन्चिंग से बिजनेस ग्रोथ बरकरार रखने में मिलेगी। क्रिसिल में शेयर मार्केट के दिग्गज निवेशकों में से एक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने भी निवेश किया हुआ है।

आनंद राठी ने 'बाय (BUY)' रेटिंग के साथ क्रिसिल के शेयरों को कवर करना शुरू किया है और 12 महीने की समयसीमा के साथ इसके लिए 4,000 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। क्रिसिल के शेयर सोमवार को NSE पर 6.01 फीसदी की उछाल के साथ 3,486.90 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में इसका शेयर करीब 23.94 फीसदी बढ़ा है, जबकि पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को 90 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है।

ब्रोकरेज ने अपने नोट में कहा, "क्रिसिल की आमदनी कई बिजनेस सेक्टर्स और भौगोलिक इलाकों से होती है। रिसर्च सेक्टर्स से होने वाली इसकी आमदनी में वित्त वर्ष 2021 में 20.3% की उछाल आई थी। ऐसा आर्थिक गतविधियों में रिकवरी के साथ आंकड़ों और नए तथ्यों को लेकर बढ़ी दिलचस्पी के कारण हुआ था। क्रिसिल के मुनाफे में मुख्य रुपये से रिसर्च और रेटिंग्स सेगमेंट का योगदान रहा था।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें