Jhunjhunwala Portfolio: दवाइयों की पैकिंग करने वाली दिग्गज कंपनी बिलकेयर (Bilcare) के शेयरों में अच्छी खरीदारी का रुझान दिख रहा है। तीन कारोबारी सत्रों में तो यह 25 फीसदी मजबूत हुआ है। इसकी यह तेजी ऐसे समय में हो रही है जब राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) बिलकेयर के शेयरों की बिक्री कर रही हैं। पिछले दो कारोबारी सत्रों में यानी 10 और 11 जनवरी को इसने 10 फीसदी की तेजी के साथ अपर सर्किट छू दिया। वहीं आज 12 जनवरी को भी यह करीब 5 फीसदी के उछाल के साथ अपर सर्किट पर है। यह अभी 53.10 रुपये के भाव (Bilcare Share Price) पर है।