Get App

Jhunjhunwala Portfolio: रेखा झुनझुनवाला ने इस कंपनी के बेच दिए 16 लाख शेयर, फिर भी तीन दिन में 25% चढ़ गया भाव

Jhunjhunwala Portfolio: दवाइयों की पैकिंग करने वाली दिग्गज कंपनी बिलकेयर (Bilcare) के शेयरों में अच्छी खरीदारी का रुझान दिख रहा है। तीन कारोबारी सत्रों में तो यह 25 फीसदी मजबूत हुआ है। इसकी यह तेजी ऐसे समय में हो रही है जब राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) बिलकेयर के शेयरों की बिक्री कर रही हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 12, 2023 पर 1:18 PM
Jhunjhunwala Portfolio: रेखा झुनझुनवाला ने इस कंपनी के बेच दिए 16 लाख शेयर, फिर भी तीन दिन में 25% चढ़ गया भाव
Bilcare के शेयरों की बिकवाली रेखा झुनझुनवाला ने 9 जनवरी से 11 जनवरी के बीच की।

Jhunjhunwala Portfolio: दवाइयों की पैकिंग करने वाली दिग्गज कंपनी बिलकेयर (Bilcare) के शेयरों में अच्छी खरीदारी का रुझान दिख रहा है। तीन कारोबारी सत्रों में तो यह 25 फीसदी मजबूत हुआ है। इसकी यह तेजी ऐसे समय में हो रही है जब राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) बिलकेयर के शेयरों की बिक्री कर रही हैं। पिछले दो कारोबारी सत्रों में यानी 10 और 11 जनवरी को इसने 10 फीसदी की तेजी के साथ अपर सर्किट छू दिया। वहीं आज 12 जनवरी को भी यह करीब 5 फीसदी के उछाल के साथ अपर सर्किट पर है। यह अभी 53.10 रुपये के भाव (Bilcare Share Price) पर है।

एक महीने में यह 45 फीसदी मजबूत हुआ और इस महीने जनवरी में तो 36 फीसदी मजबूत हो चुका है। हालांकि अभी भी यह एक साल के रिकॉर्ड हाई से 53 फीसदी नीचे है। पिछले साल 18 जनवरी 2022 को यह 114.35 रुपये के भाव पर था जो 52 हफ्ते का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है।

FIIs in Indian Market: बाजार से पैसे निकाल रहे विदेशी निवेशक, इस साल 8 दिनों में बेच डाले 8170 करोड़ के शेयर

Rekha Jhunjhunwala ने 9 जनवरी से शुरू की बिकवाली

सब समाचार

+ और भी पढ़ें