Get App

Rakesh Jhunjhunwala: राकेश झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो 2 साल में हुआ दोगुना, साल 2022 में ₹8,400 करोड़ रुपये बढ़ा

दिग्गज दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का पोर्टफोलियो पिछले 2 सालों में दोगुना से अधिक बढ़कर 32 हजार करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। सिर्फ इस साल उनके पोर्टफोलियो में करीब 32% का इजाफा हुआ है, जबकि इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी का रिटर्न महज 2.7% रहा है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 29, 2022 पर 3:06 PM
Rakesh Jhunjhunwala: राकेश झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो 2 साल में हुआ दोगुना, साल 2022 में ₹8,400 करोड़ रुपये बढ़ा
Rakesh Jhunjhunwala के पोर्टफोलियो में फिलहाल करीब 30 शेयर शामिल हैं

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: दिग्गज दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला को भारतीय शेयर बाजार का बिग बुल कहा जाता था। अगस्त 2022 में उनकी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। दलाल स्ट्रीट के अनुभवी लोगों से लेकर रिटेल निवेशक तक सभी उनके पोर्टफोलियो पर करीबी नजर रखते थे। पिछले 2 सालों में राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो की वैल्यू दोगुने से भी अधिक बढ़कर 32 हजार करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है। वहीं सिर्फ इस साल उनके पोर्टफोलियो में करीब 32% का इजाफा हुआ है, जबकि इस दौरान काफी उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार के अधिकतर इंडेक्सों का रिटर्न मामूली या नेगेटिव रहा है। सेंसेक्स इस साल में अभी तक सिर्फ 2.71% चढ़ा है।

ट्रेंडलाइन पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो की वैल्यू अभी 32,878 करोड़ रुपये है। हालांकि आज से 2 साल पहले दिसंबर 2022 में यह वैल्यू 16,091 करोड़ रुपये थी। इस तरह पिछले 2 साल में राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में 100% से भी अधिक का उछाल आया है।

वहीं इसी तरह एक साल पहले दिसंबर 2021 के अंत में राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो की वैल्यू 24,449 करोड़ रुपये थी, जो अब बढ़कर 32,878 करोड़ रुपये पर आ गया है। इस तरह साल 2022 में अभी तक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में 8,429 करोड़ रुपये या करीब 32.3 फीसदी का इजाफा हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें