Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: दिग्गज दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला को भारतीय शेयर बाजार का बिग बुल कहा जाता था। अगस्त 2022 में उनकी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। दलाल स्ट्रीट के अनुभवी लोगों से लेकर रिटेल निवेशक तक सभी उनके पोर्टफोलियो पर करीबी नजर रखते थे। पिछले 2 सालों में राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो की वैल्यू दोगुने से भी अधिक बढ़कर 32 हजार करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है। वहीं सिर्फ इस साल उनके पोर्टफोलियो में करीब 32% का इजाफा हुआ है, जबकि इस दौरान काफी उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार के अधिकतर इंडेक्सों का रिटर्न मामूली या नेगेटिव रहा है। सेंसेक्स इस साल में अभी तक सिर्फ 2.71% चढ़ा है।