Get App

रमेश दमानी ने 90% पैसा क्वालिटी शेयरों में लगाने की सलाह दी, यंग इनवेस्टर्स के लिए बताया यह निवेश फॉर्मूला

रमेश दमानी ने लंबी अवधि के निवेश के फायदों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जब वह 1989 में स्टॉक मार्कट में आए थे तब सेंसेक्स 1,000 पर था, जबकि आज यह 80,000 प्वाइंट्स के ऊपर है। इससे यह जाहिर होता है कि जिन लोगों ने मार्केट में निवेश बनाए रखा, उन्होने मोटा मुनाफा कमाया

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 14, 2024 पर 3:05 PM
रमेश दमानी ने 90% पैसा क्वालिटी शेयरों में लगाने की सलाह दी, यंग इनवेस्टर्स के लिए बताया यह निवेश फॉर्मूला
रमेश दमानी ने कहा कि अगर आप ट्रेड करना चाहते हैं तो अपने पैसे का 5-10 फीसदी हिस्सा ट्रेडिंग के लिए इस्तेमाल करें। लेकिन, 90 फीसदी पैसा हाई-क्वालिटी स्टॉक्स में लगा होना चाहिए।

दिग्गज इनवेस्टर रमेश दमानी ने निवेशकों को एक बड़ी सलाह दी। 13 दिसंबर को एक पैनल डिस्कशन में उन्होंने कहा कि नए निवेशकों को लंबी अवधि के लिए निवेश पर फोकस करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कई बार ऐसा होता है कि मार्केट का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहने पर निवेशकों को नुकसान होने लगता है। उन्होंने कहा कि इस स्थिति को अलग नजरिए से देखने की जरूरत है।

सेंसेक्स ने लंबा सफर तय किया है

उन्होंने कहा, "ऐसी स्थिति को दूसरे तरीके से देखें। जब मैं मार्केट में आया तो Sensex करीब 1,000 प्वाइंट्स पर था। यह बात 1989 की है। आज Sensex 80,000 पर है। यह दिखाता है कि अच्छी क्वालिटी के स्टॉक्स में निवेश बनाए रखने से फायदा होता है।" उन्होंने कहा कि मैं यंग इनवेस्टर्स खासकर ऐसे निवेशकों को कुछ बताना चाहता हूं जिन्होंने हाल में मार्केट में इनवेस्ट करना शुरू किया है।

ट्रेडिंग के लिए सिर्फ छोटे अमाउंट का इस्तेमाल करें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें