दिग्गज इनवेस्टर रमेश दमानी ने निवेशकों को एक बड़ी सलाह दी। 13 दिसंबर को एक पैनल डिस्कशन में उन्होंने कहा कि नए निवेशकों को लंबी अवधि के लिए निवेश पर फोकस करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कई बार ऐसा होता है कि मार्केट का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहने पर निवेशकों को नुकसान होने लगता है। उन्होंने कहा कि इस स्थिति को अलग नजरिए से देखने की जरूरत है।
