Get App

इस मल्टीबैगर शेयर ने पिछले तीन साल में दिया 1,758 पर्सेंट का रिटर्न

28 जुलाई 2020 को रामकृष्ण फोर्जिंग्स लिमिटेड के शेयर की कीमत 29.15 रुपये थी, जबकि 28 जुलाई, 2023 को कंपनी का शेयर 541.80 रुपये पर बंद हुआ। रामकृष्ण फोर्जिंग्स में तीन साल पहले किया गया 1 लाख रुपये का निवेश आज के दौर में 18.58 लाख रुपये पर पहुंच गया है। इस अवधि में सेंसेक्स में 71.88 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 31, 2023 पर 11:14 PM
इस मल्टीबैगर शेयर ने पिछले तीन साल में दिया 1,758 पर्सेंट का रिटर्न
रामकृष्ण फोर्जिंग्स 27 जुलाई को अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था।

मल्टीबैगर रामकृष्ण फोर्जिंग्स लिमिटेड (Ramkrishna Forgings Ltd ) के शेयरों ने पिछले तीन साल में 1,758% का रिटर्न दिया है। 28 जुलाई 2020 को कंपनी के शेयर की कीमत 29.15 रुपये थी, जबकि 28 जुलाई, 2023 को कंपनी का शेयर 541.80 रुपये पर बंद हुआ। रामकृष्ण फोर्जिंग्स में तीन साल पहले किया गया 1 लाख रुपये का निवेश आज के दौर में 18.58 लाख रुपये पर पहुंच गया है। इस अवधि में सेंसेक्स में 71.88 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई है।

कंपनी का शेयर 575 रुपये के रिकॉर्ड हाई के आसपास ट्रेड कर रहा है। रामकृष्ण फोर्जिंग्स 27 जुलाई को अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था। 26 सितंबर 2022 को कंपनी का शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर यानी 175.50 रुपये पर पहुंच गया था।

जून 2023 को खत्म तिमाही के मुताबिक, फर्म में 7 प्रमोटर्स की 46.27 पर्सेंट हिस्सेदारी है और 66,234 पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 53.60 पर्सेंट स्टेक है। इनमें से 63,880 लोगों/इकाइयों के पास 11.38 पर्सेंट स्टेक या 1.82 करोड़ शेयर हैं, जिनकी पूंजी 2 लाख रुपये तक है। इसके अलावा, सिर्फ 21 पर्सेंट लोगों/इकाइयों के पास 10.86 पर्सेंट या 1.72 करोड़ शेयर हैं और उनकी पूंजी 2 लाख रुपये से ऊपर है।

टेक्निकल नजरिये से बात की जाए, तो रामकृष्ण फोर्जिंग्स का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 71.6 है। यह इस बात का संकेत है कि कंपनी के शेयर 'ओवरबॉट जोन' में हैं। कंपनी का एक साल का बीटा 1 है, जो संबंधित अवधि में औसत उतार-चढ़ाव की तरफ इशारा करता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें