मल्टीबैगर रामकृष्ण फोर्जिंग्स लिमिटेड (Ramkrishna Forgings Ltd ) के शेयरों ने पिछले तीन साल में 1,758% का रिटर्न दिया है। 28 जुलाई 2020 को कंपनी के शेयर की कीमत 29.15 रुपये थी, जबकि 28 जुलाई, 2023 को कंपनी का शेयर 541.80 रुपये पर बंद हुआ। रामकृष्ण फोर्जिंग्स में तीन साल पहले किया गया 1 लाख रुपये का निवेश आज के दौर में 18.58 लाख रुपये पर पहुंच गया है। इस अवधि में सेंसेक्स में 71.88 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई है।