Get App

Rare Earth Stocks: शेयर बाजार में 'रेयर अर्थ' थीम ने पकड़ी रफ्तार, GMDC और NLC इंडिया ने लगाई 6% तक छलांग

Rare Earth Stocks: रेयर अर्थ से जुड़ी सरकारी कंपनियों के शेयरों में आज 22 जुलाई को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (GMDC) और एनएलसी इंडिया (NLC India) के शेयरों में क्रमशः 6% और 5% तक की उछाल दर्ज की गई। यह तेजी ऐसे समय में आई है, जब सरकार का देश में ही रेयर अर्थ के उत्पादन पर फोकस बढ़ा है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 22, 2025 पर 3:10 PM
Rare Earth Stocks: शेयर बाजार में 'रेयर अर्थ' थीम ने पकड़ी रफ्तार, GMDC और NLC इंडिया ने लगाई 6% तक छलांग
Rare earth PSU stocks: GMDC के शेयर कारोबार के दौरान 6% से अधिक उछलकर 468 रुपये के स्तर तक पहुंच गए

Rare Earth Stocks: रेयर अर्थ से जुड़ी सरकारी कंपनियों के शेयरों में आज 22 जुलाई को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (GMDC) और एनएलसी इंडिया (NLC India) के शेयरों में क्रमशः 6% और 5% तक की उछाल दर्ज की गई। यह तेजी ऐसे समय में आई है, जब सरकार का देश में ही रेयर अर्थ के उत्पादन पर फोकस बढ़ा है। चीन से आए हालिया आंकड़ों से पता चलता है कि चीन ने जून महीने के दौरान रेयर अर्थ मैग्नेट्स का दोगुना निर्यात किया है। मईं में जहां चीन ने 1,238 टन रेयर अर्थ मैग्नेट्स का निर्यात किया था, वहीं जून में यह आंकड़ा बढ़कर 3,188 टन तक पहुंच गया।

हालांकि इससे पहले चीन ने इस रेयर अर्थ मैग्नेट्स की सप्लाई को रोकने का संकेत दिया था, जिसके चलते इलेक्ट्रिक व्हीकल समेत कई इंडस्ट्री की कई कंपनियों ने अपने उत्पादन के ठप होने की आशंका जताई थी। चीन की इस चेतावनी के बाद भारत ने अब रेयर अर्थ मैग्नेट्स के आयात के लिए चीन पर अपनी निर्भरता को कम करने की दिशा में फोकस बढ़ाया है।

GMDC Share Price

GMDC के शेयर कारोबार के दौरान 6 प्रतिशत से अधिक उछलकर 468 रुपये के स्तर तक पहुंच गए, जो अब इसका नया 52-वीक हाई है। ह लगातार चौथा कारोबारी दिन था जब GMDC के शेयरों में तेजी बनी रही। इस दौरान कंपनी के शेयरों में करीब 22 फीसदी तक की तेजी आ चुकी है। खास बात यह रही कि कंपनी के शेयरों में 1.9 करोड़ से ज्यादा शेयरों का ट्रेड हुआ, जो इसके 10-दिन के औसत ट्रेडिंग वॉल्यूम से तीन गुना ज्यादा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें