Rare Earth Stocks: रेयर अर्थ से जुड़ी सरकारी कंपनियों के शेयरों में आज 22 जुलाई को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (GMDC) और एनएलसी इंडिया (NLC India) के शेयरों में क्रमशः 6% और 5% तक की उछाल दर्ज की गई। यह तेजी ऐसे समय में आई है, जब सरकार का देश में ही रेयर अर्थ के उत्पादन पर फोकस बढ़ा है। चीन से आए हालिया आंकड़ों से पता चलता है कि चीन ने जून महीने के दौरान रेयर अर्थ मैग्नेट्स का दोगुना निर्यात किया है। मईं में जहां चीन ने 1,238 टन रेयर अर्थ मैग्नेट्स का निर्यात किया था, वहीं जून में यह आंकड़ा बढ़कर 3,188 टन तक पहुंच गया।