Get App

Trump Tariffs Effect: 50% टैरिफ ने तोड़ दी इन दो सेक्टर की कमर, एक्सपर्ट्स ने दी ये सलाह

Trump Tariffs Effect: रूस से तेल की खरीदारी के चलते अमेरिका ने भारत पर जो 25% का अतिरिक्त टैरिफ लगाया है, वह 27 अगस्त से प्रभावी हो गया। चूंकि 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी के मौके पर स्टॉक मार्केट में कारोबार बंद था तो अमेरिकी सरकार के फैसले का झटका आज मार्केट में दिख रहा है। इसके झटके से टेक्सटाइल और झींगा बेचने वाली कंपनियों के शेयर धड़ाम हो गए। जानिए इंडस्ट्री और एक्सपर्ट्स का क्या कहना है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Aug 28, 2025 पर 1:43 PM
Trump Tariffs Effect: 50% टैरिफ ने तोड़ दी इन दो सेक्टर की कमर, एक्सपर्ट्स ने दी ये सलाह
Trump Tariffs Effect: भारतीय सामानों के आयात पर अमेरिका अब 50% की दर से टैरिफ वसूल रहा है। इसका भारतीय स्टॉक मार्केट में लिस्टेड टेक्सटाइल और झींगा मछलियों से जुड़े कारोबार वाली कंपनियों के शेयर धड़ाम से गिर गए।

Trump Tariffs Effect: भारतीय सामानों के आयात पर अमेरिका अब 50% की दर से टैरिफ वसूल रहा है। इसका भारतीय स्टॉक मार्केट में लिस्टेड टेक्सटाइल और झींगा मछलियों से जुड़े कारोबार वाली कंपनियों के शेयर धड़ाम से गिर गए। जिन कंपनियों का अधिकतर कारोबार निर्यात पर निर्भर है, उनके शेयरों को अमेरिकी टैरिफ से करारा झटका लगा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने रूस से तेल की खरीदारी के चलते भारतीय सामानों पर 25% का अतिरिक्त टैरिफ लगाया है जो 27 अगस्त से प्रभावी हुआ है जबकि 25% का रेसिप्रोकल टैरिफ तो 1 अगस्त से पहले से ही लग रहा था।

स्टॉकवाइज क्या है स्थिति?

भारतीय सामानों की अमेरिका में एंट्री पर 50% की दर से टैरिफ लग रहा है जबकि टेक्सटाइल सेक्टर में भारत की कॉम्पटीटर्स बांग्लादेश और वियतनाम को महज 20% की दर से टैरिफ देना पड़ रहा है। इसके चलते भारतीय टेक्सटाइल कंपनियों को करारा झटका लगा है। केपीआर मिल (KPR Mill) और रेमंड लाइफस्टाइल (Raymond Lifestyle) के शेयर करीब 3% तक टूट गए। वहीं गोकलदास एक्सपोर्ट्स (Gokaldas Exports) के शेयर करीब 1%, वेलस्पन के शेयर करीब 2% और ट्राइडेंड के शेयर भी 1% से अधिक फिसल गए।

अब झींगा मछलियों के कारोबार से जुड़ी कंपनियों की बात करें तो इनके रेवेन्यू का अधिकतर हिस्सा अमेरिका से आता है। वित्त वर्ष 2025 में सबसे अधिक फ्रोजन झींगा भारत से अमेरिका ही गया था। ऐसे में हाई अमेरिकी टैरिफ के चलते इस सेक्टर की कंपनियों को करारा शॉक लगा। एपेक्स फ्रोजन फूड्स (Apex Frozen Foods) के शेयर करीब 5% टूट गए तो अवंति फीड्स के शेयर करीब 4% नीचे आ गए। अवंती फीड्स को मार्च 2025 तिमाही में 77% रेवेन्यू उत्तरी अमेरिकी बाजार से तो एपेक्स फ्रोजन को 53% रेवेन्यू अमेरिका से मिला।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें