रेमंड लिमिटेड की अलग हुई रियल एस्टेट शाखा रेमंड रियल्टी लिमिटेड (RRL) ने नए बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को चुना है। RRL बोर्ड में 4 इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स- के नरसिम्हा मूर्ति, दीपाली शेठ, आशीष कपाड़िया और भरत खन्ना को अपॉइंट किया गया है। रेमंड लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम हरि सिंघानिया, रेमंड रियल्टी के भी चेयरमैन होंगे। वहीं हरमोहन साहनी को मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ बनाया गया है। नेपियन कैपिटल के को-फाउंडर गौतम त्रिवेदी रेमंड रियल्टी के बोर्ड में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाए गए हैं।