Get App

RBI ने बदली यह पॉलिसी, चार दिनों की गिरावट से उबर गया Bank Nifty, सबसे अधिक इन स्टॉक को मिलेगा फायदा

Why Bank Nifty Jumps: आरबीआई ने अपनी एक पॉलिसी में बड़ा बदलाव किया जिसके चलते बैंक निफ्टी में शानदार रिकवरी हुई। लगातार चार दिनों तक लाल होने के बाद आज यह ग्रीन हो गया। आरबीआई की बदली पॉलिसी पर बैंकिंग शेयर चहक उठे। जानिए कि आरबीआई ने किस पॉलिसी में बदलाव किया है और इस बदलाव का किन स्टॉक्स को अधिक फायदा मिलेगा?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 27, 2025 पर 11:44 AM
RBI ने बदली यह पॉलिसी, चार दिनों की गिरावट से उबर गया Bank Nifty, सबसे अधिक इन स्टॉक को मिलेगा फायदा
Why Bank Nifty Jumps: लगातार चार दिनों में करीब दो फीसदी टूटने के बाद आरबीआई के एक फैसले पर आज बैंक निफ्टी में शानदार रिकवरी दिखी।

Why Bank Nifty Jumps: लगातार चार दिनों में करीब दो फीसदी टूटने के बाद आरबीआई के एक फैसले पर आज बैंक निफ्टी में शानदार रिकवरी दिखी। आरबीआई ने नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनीज (NBFCs) को बैंक लोन का रिस्क वेटेज बढ़ाने के फैसले को वापस लिया तो बैंकिंग शेयर चहक उठे। एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), एक्सिस बैंक (Axis Bank), इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) जैसे हैवीवेट स्टॉक्स में तेजी के दम पर बैंक निफ्टी आधे फीसदी से अधिक उछल गया। यह तेजी इसलिए आई क्योंकि आरबीआई के फैसले से बैंकों के पास अधिक पूंजी लोन के लिए उपलब्ध हो जाएगी।

इसके चलते इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank), एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank), उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank), जन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank), उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank) और सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank) के भी शेयर रॉकेट बन गए।

RBI ने किस फैसले में किया बदलाव?

आरबीआई ने 6 नवंबर 2023 को एनबीएफसी (नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी) को बैंक लोन का रिस्क वेटेज 25 पर्सेंट प्वाइंट बढ़ाकर 125 फीसदी करने का फैसला किया। हालांकि अब इसे फिर से 100 फीसदी करने का फैसला किया गया है और नई पॉलिसी 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी। रिस्क वेट के कम होने का मतलब है कि AAA-, AA-, और A-रेटेड एनबीएफसी के लोन के लिए अलग से कम पूंजी रखनी होगी। इससे बैंकों की लेंडिंग कैपेसिटी बढ़ेगी। पिछले साल जब आरबीआई ने रिस्क वेटेज बढ़ाया था तो बैंकों की लोन ग्रोथ तेजी से गिरी थी। आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक एनबीएफसी को बैंक लोन सालाना आधार पर दिसंबर 2024 में गिरकर 15 फीसदी से 6.7 फीसदी पर आ गया। वहीं ओवरऑल बैंक क्रेडिट की ग्रोथ भी इस दौरान 20 फीसदी से सुस्त होकर 11.2 फीसदी पर आ गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें