RBI की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) ने आज 9 अक्टूबर को लगातार 10वीं बैठक में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया। इसका मतलब है कि रेपो रेट 6.5 फीसदी पर ही बरकरार रहेगा। हालांकि, MPC ने अपने पॉलिसी रुख को 'न्यूट्रल' कर दिया है, जिससे दिसंबर की बैठक में ब्याज दर में कटौती की संभावना बढ़ गई। एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि अगर रिटेल इनफ्लेशन काबू में रहता है तो केंद्रीय बैंक दिसंबर में इंटरेस्ट रेट में कमी का फैसला ले सकता है।
