Get App

RBI MPC के फैसले के बाद यहां बनेगा पैसा, एक्सपर्ट्स ने इन स्टॉक्स में निवेश की दी सलाह

RBI की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी ने आज लगातार 10वीं बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया। मनीकंट्रोल ने 3-4 हफ्ते के लिए एक्सपर्ट्स से बात करके टॉप 10 रेट-सेंसेटिव शेयरों की लिस्ट तैयार की है। आइए जानते हैं, एक्सपर्ट द्वारा सुझाए गए इन शेयरों में कितनी तेजी की संभावना है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 09, 2024 पर 3:58 PM
RBI MPC के फैसले के बाद यहां बनेगा पैसा, एक्सपर्ट्स ने इन स्टॉक्स में निवेश की दी सलाह
RBI की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) ने आज 9 अक्टूबर को लगातार 10वीं बैठक में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया।

RBI की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) ने आज 9 अक्टूबर को लगातार 10वीं बैठक में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया। इसका मतलब है कि रेपो रेट 6.5 फीसदी पर ही बरकरार रहेगा। हालांकि, MPC ने अपने पॉलिसी रुख को 'न्यूट्रल' कर दिया है, जिससे दिसंबर की बैठक में ब्याज दर में कटौती की संभावना बढ़ गई। एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि अगर रिटेल इनफ्लेशन काबू में रहता है तो केंद्रीय बैंक दिसंबर में इंटरेस्ट रेट में कमी का फैसला ले सकता है।

बाजार ने RBI के इस फैसले का स्वागत किया और निफ्टी 50 में 104 अंक बढ़कर 25118 पर पहुंच गया। वहीं, BSE सेंसेक्स 281 अंक चढ़कर 81916 पर पहुंच गया। हालांकि, बाद में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही गिरावट के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 1.3 फीसदी और 1.5 फीसदी की तेजी देखी गई, जबकि वोलैटिलिटी 14 अंक से नीचे चली गई।

एक्सपर्ट्स की राय

राइट रिसर्च की फाउंडर और फंड मैनेजर सोनम श्रीवास्तव ने कहा, "दिलचस्प बात यह है कि बाजार का पॉजिटिव रिएक्शन, खास तौर पर मिड और स्मॉल-कैप शेयरों में, बेहतर सेंटीमेंट को दिखाता है। पावर, टेलीकॉम और फाइनेंशियल सर्विसेज जैसे सेक्टर्स में तेजी आई है, शायद इस उम्मीद से कि स्टेबल रेट्स निकट भविष्य में इनफ्लेशन के दबाव को बढ़ाए बिना ग्रोथ को सहारा दे सकती हैं।" हालांकि, उनके अनुसार यह एक सतर्क रिलीफ रैली है। उन्होंने कहा, "इनफ्लेशन के फिर से उभरने की संभावना जोखिम को बनाए रखती है जिसका मतलब है कि निवेशकों और पॉलिसी मेकर्स दोनों को सतर्क रहने की जरूरत है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें