RBL Bank Stock Price: प्राइवेट सेक्टर के RBL Bank के शेयरों में 20 दिसंबर को 7 प्रतिशत की गिरावट आई। यह लगातार 5वां कारोबारी सेशन रहा, जब शेयर टूटा। दिन में शेयर की कीमत बीएसई पर पिछले बंद भाव से 8 प्रतिशत तक नीचे आई और 151.35 रुपये के लो तक गई। बाद में शेयर 7 प्रतिशत गिरावट के साथ 152.75 रुपये पर सेटल हुआ। बैंक का मार्केट कैप 9300 करोड़ रुपये पर आ गया है।
