अब मार्केट फंडामेंटल पर बातचीत करते हुए prakashdiwan.in के प्रकाश दीवान ने कहा कि डिफेंस सेक्टर में री-रेटिंग की शुरुआत हुई है। डिफेंस कंपनियों की ये तेजी 2 हफ्त या 1-2 महीनों की चाल नहीं है। इनमें 1 दशक तक लंबी अवधि के लिए तेजी देखने को मिलेगी। डिफेंस शेयरों में एक मेगा ट्रेंड शुरू हुआ है। आगे डिफेंस कंपनियों की ऑर्डरबुक बढ़ेगी। गिरावट में डिफेंस कंपनियों को पोर्टफोलियो में जोड़ें। भारतीय डिफेंस कंपनियां मेक इन इंडिया से निकलकर मेक फॉर वर्ल्ड के लिए आगे बढ़ती नजर आएंगी। हालांकि डिफेंस शेयर काफी चल चुके हैं। ऐसे में इन शेयरों का वैल्यूएशन महंगा लग रहा है। ऐसे में हमें अपने पसंदीदा शेयरों के नाम चुन कर रखने हैं। किसी कारण के चलते यहां से कोई करेक्शन मिलने पर इन शयरों में खरीदारी करें।