Get App

रियल एस्टेट डेवेलपर्स को GST के मोर्चे पर राहत के आसार, जबरदस्त जोश में DLF और ओबेराय रियल्टी के स्टॉक

Real estate stocks : रियल एस्टेट कंपनियों को GST के मोर्चे पर राहत की खबर के बीच रियल्टी शेयरों में भी हरियाली देखने को मिल रही है। निफ्टी की रियल्टी इंडेक्स 2.41 फीसदी की बढ़त के साथ 1,047.85 के स्तर पर दिख रहा है। रियल इस्टेट डेवेलपर्स को GST के मोर्चे पर राहत के आसार हैं। सूत्रों के मुताबिक लैंड डील में डेवलपमेंट राईट्स पर विवादित 18 फीसदी GST का मामला जल्द सुलझ सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 16, 2024 पर 3:39 PM
रियल एस्टेट डेवेलपर्स को GST के मोर्चे पर राहत के आसार, जबरदस्त जोश में DLF और ओबेराय रियल्टी के स्टॉक
Real Estate : जमीन मालिक और डेवलपर्स 18 फीसदी GST लगाने के विरोध में हैं। तेलंगाना हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में मामला गया है

Real estate stocks : अच्छे ग्लोबल संकेतों से बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली रही है। निफ्टी 260 अंक चढ़कर 24400 के पार दिख रहा है। बैंक निफ्टी में भी रौनक है। आज ये करीब 600 अंक दौड़ा है। मिडकैप और स्मॉलकैप आज आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। रियल एस्टेट कंपनियों को GST के मोर्चे पर राहत की खबर के बीच रियल्टी शेयरों में भी हरियाली देखने को मिल रही है। निफ्टी की रियल्टी इंडेक्स 2.41 फीसदी की बढ़त के साथ 1,047.85 के स्तर पर दिख रहा है।

DLF का शेयर 5.79 फीसदी बढ़त के साथ 869.20 रुपए पर नजर आ रहा है। वहीं, ओबेराय रियल्टी 2.98 फीसदी की तेजी के साथ 1,766.50 रुपए पर कारोबार कर रहा है। ब्रिगेड एंटरप्राइज 2.35 फीसदी की तेजी लेकर 1,150.85 रुपए के करीब कारोबार कर रहा है। गोदरेज प्रॉपर्टीज में 1.98 फीसदी और LODHA में 1.83 फीसदी की तेजी दिख रही है। सनटेक और सोभा में भी 1.50 फीसदी की तेजी नजर आ रही है।

रियल एस्टेट डेवेलपर्स को GST के मोर्चे पर राहत के आसार

रियल एस्टेट डेवेलपर्स को GST के मोर्चे पर राहत के आसार हैं। सूत्रों के मुताबिक लैंड डील में डेवलपमेंट राईट्स पर विवादित 18 फीसदी GST का मामला जल्द सुलझ सकता है। इस खबर पर ज्यादा डिटेल के साथ सीएनबीसी-आवाज़ के आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि रियल एस्टेट कंपनियों को GST के मोर्चे पर जल्द ही बड़ी राहत संभव है। लैंड डील डेवलपमेंट राइट्स पर 18 फीसदी GST का मुद्दा जल्द सुलझ सकता है। सूत्रों के मुताबिक रियल एस्टेट पर गठित ग्रुप ऑफ मिनिस्टर की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा संभव है। GoM इस मुद्दे पर अपनी सिफारिश GST काउंसिल को भेजेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें